अजब गजब

चिड़ियाघर में जैसे ही बंदर के हाथ लगा मोबाइल फोन तो कर डाली इतनी ऑनलाइन शॉपिंग, सब रह गए हैरान

मामला चीन का है
लोग मामला जान हैरान हैं

Nov 13, 2019 / 03:58 pm

Prakash Chand Joshi

नई दिल्ली: हम जब शॉपिंग करने की सोचते हैं, तो हम में से ज्यादातर ऐसे लोग भी हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग की पहले सोचते हैं। इसके लिए कहीं जाना नहीं पड़ता बस ऑनलाइन ऑर्डर दे दीजिए और फिर सारी चीजें घर पर आ जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि बंदर भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या कर रहे हैं। शायद नहीं, लेकिन ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।

दीपक चाहर के लिए ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने कही ऐसी बात… फैंस बोले इन्हें तो कपल…

दरअसल, पूर्वी चीन ( China ) के चांगझू में यानचेंग वाइल्ड एनिमल वर्ल्ड नाम के चिड़ियाघर में एलवी मेंगमां नाम की महिला काम करती है। अपने दफ्तर में बैठे हुए वो ऑनलाइन शॉपिंग करने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान एलवी को ध्यान आया कि एक बंदर को खाना नहीं दिया है। ऐसे में वो बंदर को खाना देने चली गई और अपना फोन सीट पर ही छोड गई। लेकिन जब वो लौटकर आई तो ये देखकर हैरान थी कि उनके फोन से कई सारे ऑर्डर हो चुके थे। वो हैरान थी कि उन्होंने तो सिर्फ सामान देखना शुरू किया था, तो फिर अपने आप ये ऑर्डर बुक कैसे हो गए।

monkey1.png

वहीं जब एलवी की कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखने की सोची। फुटेज को देखकर वो हैरान रह गई। उन्होंने देखा कि एक छोटा सा बंदर एलवी के बाहर जाते ही अंदर आया और उनसे उनका फोन उठा लिया। इसी बंदर ने शॉपिंग ऐप के कार्ट में पड़े आइटम्मस का ऑर्डर दे दिया। स्थानीय मीडिया को एलवी ने बताया कि उन्होंने वो सामान कैंसल नहीं किया क्योंकि उनको इन सामानों की जरूरत थी।

Hindi News / Ajab Gajab / चिड़ियाघर में जैसे ही बंदर के हाथ लगा मोबाइल फोन तो कर डाली इतनी ऑनलाइन शॉपिंग, सब रह गए हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.