अजब गजब

सैलरी मिलेगी 25 लाख से भी ज्यादा साथ ही घूमने को मिलेगी पूरी दुनिया, बस करना होगा ये काम

मिल रही है ये अनोखी जॉब
मिलेंगे कई फायदे
काम कुछ खास नहीं, सैलरी काफी ज्यादा

Apr 10, 2019 / 01:00 pm

Navyavesh Navrahi

सैलरी मिलेगी 25 लाख से भी ज्यादा साथ ही घूमने को मिलेगी पूरी दुनिया, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली: अपनी जरूरतों के लिए लगभग हर किसी को नौकरी करनी पड़ती है, लेकिन अमूमन देखा जाता है कि उस नौकरी से पूरी तरह संतुष्ट हर कोई नहीं हो पाता। ऐसे में मन में एक ही ख्याल आता है कि नौकरी ( job ) बदल ली जाए। लेकिन अगर हम आपको कहें कि आपको एक ऐसी नौकरी मिल सकती है, जिसमें आपको दुनिया की सैर करनी है। हर सुख-सुविधा आपको मिलेगी और सैलरी होगी 25 लाख रुपये से भी ज्यादा तो कैसा रहेगा? अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसी नोकरी कहां मिल रही है, तो चलिए बातते हैं आपको।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के करोड़पति बिजनेसमैन मैथ्यू लेप्रे ( Matthew Lepre ) को दुनिया घूमने का काफी शौक है। वहीं अब उन्हें अपने लिए एक पर्सनल असिस्टेंट ( Personal Assistant ) की जरूरत है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन मांगे हैं। अब तक उन्हें दुनियाभर से 40 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। बात काम की करें तो यहां आपको मैथ्यू के साथ दुनिया घूमनी होगी और चार कंपनियों की तरक्की का कामकाज भी देखना होगा। मैथ्यू के अनुसार, इस काम के लिए वो 25,73,922 रुपये का बेसिक पे देंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सैलरी कैंडिडेट के अनुभव पर भी निर्भर होगी। साथ ही ट्रेवल/मेडिकल बेनिफिट्स, इंश्योरेंस, रहने-खाने का खर्च कंपनी उठाएगी।

इस देश में टला बड़ा विमान हादसा पायलट की सूझबूझ से बची सभी यात्रियों की जान, वीडियो में देखें क्या था पूरा मामला

मैथ्यू के मुताबिक, अब तक इस जॉब के लिए जो 40 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं, उनमें से 75 फीसदी लड़िकयां हैं। साथ ही कई लड़कियों ने तो उनसे शादी करने का प्रस्ताव भी दिया है। हालांकि, मैथ्यू ऐसे इंसान की तलाश में हैं जो काफी मेहनती हो और समय-समय पर फनी भी हो।

चोरी के इरादे से दुकान में घुसा चोर, उसके बाद जो हुआ वो है बेहद हैरान करने वाला, देखें वीडियो

Hindi News / Ajab Gajab / सैलरी मिलेगी 25 लाख से भी ज्यादा साथ ही घूमने को मिलेगी पूरी दुनिया, बस करना होगा ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.