Tattoo बनवाने की सनक में ‘खूबसूरत शैतान’ बना शख्स, घरवालों ने किया पहचानने से इंकार यह मामला इंग्लैंड के बर्मिंघम का है। जैसे ही इस स्मगलिंग का पर्दाफाश हुआ तो पता चला कि ये शख्स जेल से पेरोल पर छूटा था और वापस जेल के अंदर जाते वक्त अंडरवियर में समोसे ले जा रहा था। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कहा, ‘सेल में पुलिस अच्छे स्तर का नाश्ता नहीं देती, इस वजह से वह ऐसा कर रहा है।’
अंडरवियर में छिपाकर ले जा रहे थे 32 लाख का सोना, ऐसे खुली पोल वैसे इस खबर के वायरल होने के बाद से कई लोगों का हंस हंस के हाल बुरा हो गया है। अब इस समय कई लोग इंग्लैंड पुलिस का मजाक बना रहे हैं तो कई लोग इस मामले को जानने के बाद हंस-हंस कर लौट-पौट हो रहे हैं।