नोटबंदी पर जनता का दुख तो देख लिया यहां जानिए ATM में कैश डालने वाले स्टाफ का दर्द सैन फ्रांसिको के रहने वाले एक लड़के को एक नोट ने करोड़पति बना दिया। आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है।
बात उस दिन की है जब ह्यूबर्ट टैंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े थे। तभी उनकी नजर सड़क पर पड़ी। उन्होंने देखा कि सड़क पर 20 डॉलर का नोट पड़ा है। टैंग ने नजर आते ही तुरंत नोट को उठाकर अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद ह्यूबर्ट टैंग एयरपोर्ट से टैंग सीधे एक लॉटरी की शॉप पर गए और उस 20 डॉलर के नोट से दो लॉटरी की टिकटें खरीदीं।
खुद उनको भी नहीं पता था कि यह नोट उसकी किस्मत बदल देगा। टैंग ने खरीदे गए लॉटरी के टिकट को अपने दोस्त की मौजूदगी में स्क्रैच किया। टैंग ने इस लॉटरी से 10 लाख अमरीकन डॉलर यानी साढ़े 6 करोड़ रुपए जीत गए।
ये लॉटरी इस कंपनी की सबसे ज्यादा दी जाने वाली रकम थी। टैंग एयरपोर्ट के नजदीक बार टेंडर का काम करते हैं। लोग ये जानकर हैरान है कि सड़क पर पड़े नोट ने एक लड़के की जिंदगी बदल दी। इसे कहते है किस्मत। यह पिछले साल की है।