12वीं पास युवक ने बनाया बांस का मोबाइल ट्राईपॉड, मिला 50 हजार का अवॉर्ड
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
28 वर्षीय Andy Jennings ने डस्टबिन के नया प्रयोग किया है। उन्होंने अपने घर पर बेकार पड़े डस्टबिन के अंदर मोटरबाइक इंजन फिट कर दिया। इसके बाद वह सड़क पर इसको दौड़ाने लगे। इतना ही नहीं एंडी ने इस बिन से स्पीड रिकॉर्ड भी बना लिया है। आपको बता दें कि पहले दुनिया के सबसे पहले डस्टबिन का रिकॉर्ड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा है। अब एंडी ने इसे तोड़ दिया। उन्होंने 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा स्पीड से बिन को दौड़ाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
एक ने बनाई बांस और ईंटों से देसी जिम, दूसरी स्कूटर पर चला रही मोबाइल लाइब्रेरी
दोस्त को किया डेडीकेट
40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद एंडी ने बताया यह कारनाम करने के बाद खुद को उत्साहित महसूस कर रहे है। यह रिकॉर्ड उन्होंने रविवार बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन यह रिकॉर्ड बनाया उस दिन बहुत तेज हवाएं चल रही थी। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और रिकॉर्ड बना ही दिया। एंडी ने यह रिकॉर्ड अपने दोस्त बेन को समर्पित किया है। आपको बता दें कि उनके इस दोस्त बेन का इस साल जून में ही निधन हो गया था। बताया जाता है कि बेन उनके बहुत करीबी दोस्त थे। उनकी जुड़ी हर याद को वह हमेशा मिस करेंगे।