अजब गजब

इश्योरेंस के पैसों पर करना चाहता था ऐश, इसलिए चोरी कर ली खुद की Mercedes

अपनी ही गाड़ी चुराने के इल्ज़ाम में गिरफ्तार हुआ युवक।
गाड़ी के इंश्योरेंस के पैसों से करना चाहता था ऐश।

Jun 13, 2019 / 03:27 pm

नितिन शर्मा

इश्योरेंस के पैसों पर करना चाहता था ऐश, इसलिए चोरी कर ली खुद की Mercedes

नई दिल्ली। पैसों का लालच आदमी को कुछ भी करने के लिए मजबूर बना देता है इसके लिए फिर उसे चाहे जेल ही क्यों ना जाना पड़ जाए। ऐसा ही दिल्ली का एक मामला सामने आया है जहां एक आदमी को इसलिए गिरफ़्तार किया गया क्योंकि उसने अपनी ही Mercedes गाड़ी को इसलिए चोरी कर लिया और FIR भी लिखा दी ताकि उससे मिले इंश्योरेंस के पैसों से ऐश कर सके। दिल्ली पुलिस से सीनियर इंस्पेक्टर भगवत बंसोद ने मामले पर बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और साथ ही कार को भी सीज़ कर दिया गया है।

एटीएम मशीन से अचानक निकलने लगे नोट, जिन्हे बैग में भर रहा था एक आदमी और फिर…

पुलिस ने बताया कि आरोपी धवन ने अपने दो साथियों से गाड़ी को मुंबई ले जाने को कहां जहां उसके एक दोस्त को गाड़ी की जरूरत थी। आरोपी ने अपने साथियों को वहीं के एक लॉज में रूकने को कहा था। लेकिन अगली सुबह वहां से गाड़ी ग़ायब थी। मामले पर पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस को शक हुआ कि गाड़ी को उसी की चाबी मदद से चुराया गया है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले में केस दर्ज कर लिया लेकिन उन्हे इस बात पर शक था कि आरोपी ने दिल्ली से मुंबई दोस्त के लिए गाड़ी क्यों भेजी।

लू लगने से शख्स की हुई थी मौत, जनाज़े के दौरान अचानक हुआ ज़िंदा, जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस ने Mercedes के शोरूम में जाकर गाड़ी के मॉडल नंबर से पता लगाने की कोशिश की तो मालूम हुआ कि वह गाड़ी सिर्फ उसी की चाबी से खुल सकती है। पुलिस ने आगे की छानबीन में टोल प्लाज़ा पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो देखा की धवन ही गाड़ी को मुंबई से बाहर ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पहले से ही शक था कि आरोपी ने इंश्योरेंस के पैसे वसूलने के लिए इस काम को अंजाम दिया है।

लग्जरी कारों से भी ज्यादा महंगी है ये चाबी, जड़े हैं 34.5 कैरेट के हीरे

Hindi News / Ajab Gajab / इश्योरेंस के पैसों पर करना चाहता था ऐश, इसलिए चोरी कर ली खुद की Mercedes

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.