आमतौर पर आपने एक पेड़ पर एक ही तरह के फल लगते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां एक ही पेड़ पर 40 अलग-अलग तरह के फल लगते हैं। आप हैरान ना हो, यही सच है। दरअसल, अमरीका के एक विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर ने ऐसा ही एक अद्भुत पौधा तैयार किया हुआ है, जिसपर 40 प्रकार के फल लगते हैं। यह अनोखा पौधा ‘ट्री ऑफ 40’ के नाम से मशहूर है।
अनोखी चिड़िया आधी नर आधी मादा, अंडाशय से दाहिनी ओर
पेड़ की कीमत है 40 लाख रुपए
बता दें कि इस एक पेड़ की कीमत 19 लाख रुपए है। इस पर बेर, सतालू, खुबानी, चेरी और नेक्टराइन जैसे कई फल लगते हैं। बता दें कि अमरीका की यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर सैम वॉन ऐकेन इस अनोखे पेड़ के जनक हैं और इस पेड़ केा विकसित करने के लिए उन्होंने विज्ञान का भी सहारा लिया है। यह आविष्कार उन्होंने वर्ष 2008 में किया था।
दुनिया की पहली और इकलौती महिला पायलट, दोनों हाथ नहीं पैरों से उड़ती है विमान
ऐसे तैयार होता है पौधा
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पौधा ग्राफ्टिंग तकनीक के तहत तैयार होता है और इसको तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर दी जाती है और इसके बाद इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेक करके लगाया जाता है। वहीं इस बाद जुड़े हुए स्थान पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर के लिए पट्टी में इसे बांध कर रखा जाता है। कुछ समय बाद टहनी धीरे-धीरे मुख्य पेड़ से जुड़ती है और उसमें फल-फूल लग जाते हैं।