अजब गजब

यहां बच्चे के जन्म से पहले महिलाओं के साथ किया जाता है ऐसा सलूक, जानकर रूह कांप जाएगी आपकी

ईश्वर की मर्जी समझकर इन नियमों का पालन करते हैं लोग
प्रसव से पहले गर्भवती महिला को गांव से निकाल दिया जाता है बाहर
अंतिम संस्कार भी गांव से बाहर करते हैं लोग

Mar 23, 2019 / 12:49 pm

Arijita Sen

यहां बच्चे के जन्म से पहले महिलाओं के साथ किया जाता है ऐसा सलूक, जानकर रूह कांप जाएगी आपकी

नई दिल्ली। अफ्रीका में ऐसे कई सारे समुदाय हैं जिनके अपने कुछ नियम हैं। लोगों को भले ही यह अजीब लगे, लेकिन यहां के लोग इनका पालन काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं और इन पर वे बहुत यकीन भी करते हैं। आज हम आपको दक्ष‍िणी घाना में स्थित गांव ‘माफी दोवे’ के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के निवासी तीन नियमों का पालन सख्ती से करते आ रहे हैं।

 

गांव में महिला किसी बच्चे को जन्म नहीं दे सकती है, गांव में किसी का अंतिम संस्कार करने की मनाही है और इसके साथ ही गांव में पशुपालन नहीं कर सकते हैं लोग। अब आप सोच रहे होंगे कि इन अंधविश्वासों के पीछे की वजह क्या है? चलिए इस बारे में भी हम बताते हैं।

 

People in Mafi Dove

ऐसा कहा जाता है कि इस गांव के संस्‍थापक एक शिकारी थे जिनका नाम तोगबे ग्बेवफिया अकिति था। तोगबे इस स्थान पर जब पहली बार आए थे तब एक आकाशवाणी हुई थी। उनसे कहा गया था कि यह जगह बेहद पवित्र है और अगर वह यहां बसना की चाह रखते हैं तो ऊपर दिए गए तीन नियमों का पालन करना होगा।

 

Pregnant women in Mafi Dove

आज के दिन में गांव में 5000 लोग रहते हैं। यहां पशु-पक्षी देखने को नहीं मिलेंगे हालांकि आसमान पर कुछ जंगली पक्षी नजर आते हैं। जब गांववालों को मीट खाने की इच्छा होती है तो वे पड़ोस के गांव से किसी पशु को लेकर आते हैं और तुंरत उसकी बलि चढ़ा देते हैं। वे उसे ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रख सकते हैं चूंकि गांव में पशुपालन की मनाही है।

गांव में किसी की कब्र भी नहीं है। यहां जब किसी की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार गांव से बाहर किया जाता है। किसी की तबीयत जब बिगड़ने लगती है या लोगों को ऐसा लगता है कि जब वह ज्यादा देर या दिन तक जीवित नहीं रहेगा तो उसे गांव से बाहर लेकर जाया जाता है।

 

 

 

Health center in Mafi Dove

‘माफी दोवे’ में गर्भवती महिला को डिलीवरी के 1-2 महीने पहले ही गांव से दूर कर दिया जाता है। हालांकि अब महिलाएं इस नियम को मानना नहीं चाहती हैं क्योंकि इसमें काफी खतरा है। पहले पहल गांव के बड़े-बुजुर्गों ने इसे खारिज कर दिया, लेकिन जब महिलाओं ने और विरोध किया तो उन्हें यह बात माननी पड़ी। महिलाओं की मांग यह थी कि गांव के पास एक छोटा सा अस्‍पताल जैसा कुछ बनाया जाए ताकि प्रसव में ज्यादा दिक्कत न हो।

 

Hindi News / Ajab Gajab / यहां बच्चे के जन्म से पहले महिलाओं के साथ किया जाता है ऐसा सलूक, जानकर रूह कांप जाएगी आपकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.