अजब गजब

रातों-रात चमकी मजदूर की किस्मत, खुदाई में मिले लाखों के हीरे

हाल ही पन्ना जिले के जरुआपुर गांव में एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे खदान में खुदाई के दौरान तीन हीरे मिल गए। इन हीरों की कीमत लाखों में आंकी गई है….

Jan 04, 2021 / 10:37 pm

भूप सिंह

मध्य प्रदेश (madhya pradesh) का पन्ना जिला दुनियाभर में कीमती हीरों की खदानों के लिए मशहूर है। पन्ना की धरती भी ऐसी है, जो किसी को एक झटके में लोगों को रंक से राजा बना सकती है। हाल ही पन्ना जिले के जरुआपुर गांव में एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई, जब उसे खदान में खुदाई के दौरान तीन हीरे मिल गए। इन हीरों की कीमत लाखों में आंकी गई है।

दरअसल, गुरुवार को पन्ना जिले के जरुआपुर उथली खदान से मजदूर सुबल को एक साथ तीन हीरे मिले। इन हीरों का अलग-अलग वजन 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट है, वहीं कुल वजन 7.59 कैरेट है। ये हीरे जेम क्वालिटी के हैं। सुबल को ये हीरे उस वक्त मिले, जब वो खदान की मिट्टी को पानी से साफ कर रहे थे। अमूमन एक कैरेट हीरे की कीमत 5 लाख रुपए होती है। इस आधार पर सुबल को मिले हीरे की कीमत 30 से 35 लाख रुपए के बीच आंकी गई है। इन हीरों को मजदूर ने अपने साथियों के साथ हीरा कार्यालय में पहुंचकर जमा करा दिया है।

 

hera-2.png

पन्ना जिले की हीरा अधिकारी आर के पांडे के मुताबिक, गुरुवार को उथली हीरा खदान की खुदाई की दौरान एक श्रमिक को साढ़े सात वजन कैरेट के तीन हीरे मिले हैं। नियमानुसार इन हीरों की नीलामी की जाएगी और 12 प्रतिशत कर की राशि काट कर शेष 88 फीसद राशि श्रमिक को दे दी जाएगी। इन हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय अगले ऑक्शन में कराएगी। बोली में इन हीरों के लिए, जो भी दाम मिलेंगे उस राशि पर 88 फीसदी का हक सुबल का होगा। इतने पैसों से सुबल का भाग्य जरूर बदल जाएगा और वो सुखी पूर्ण जीवन जीने में सक्षम हो सकेगा।

Hindi News / Ajab Gajab / रातों-रात चमकी मजदूर की किस्मत, खुदाई में मिले लाखों के हीरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.