script15,000 किलो शुद्ध सोने से बना है यह मंदिर, 100 एकड़ जमीन पर फैले इस मंदिर को बनाने में लगा इतने सालों का वक्त | Laxmi Narayani Golden Temple in Vellore | Patrika News
अजब गजब

15,000 किलो शुद्ध सोने से बना है यह मंदिर, 100 एकड़ जमीन पर फैले इस मंदिर को बनाने में लगा इतने सालों का वक्त

संसार में किसी भी मंदिर का बनाने में इतना अधिक सोना नहीं लगा जितना की इस मंदिर को बनाने में लगा।

Jan 11, 2019 / 04:33 pm

Arijita Sen

Laxmi Narayani Golden Temple in Vellore

15,000 किलो शुद्ध सोने से बना है यह मंदिर, 100 एकड़ जमीन फैले इस मंदिर को बनाने में लगा इतने सालों का वक्त

नई दिल्ली। देश में मंदिरों की कोई कमी नहीं है। भव्य मंदिरों को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं, लेकिन चेन्नई से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर बसे वैल्लोर शहर में बने श्री लक्ष्मी नारायणी मंदिर की बात ही कुछ और है। वैल्लोर सात किलोमीटर दूर थिरूमलाई कोडी में इस मंदिर को बनाया गया है। दक्षिण भारत के इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे सोने से बनाया गया है।

Laxmi Narayani <a  href=
golden temple in Vellore” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/11/78_3963350-m.jpg”>

लगभग 100 एकड़ जमीन पर करीबन 15,000 किलो शुद्ध सोने से इस मंदिर को बनाया गया है जिसमें 7 साल का समय लगा है। संसार में किसी भी मंदिर का बनाने में इतना अधिक सोना नहीं लगा जितना की इस मंदिर को बनाने में लगा। इसे बनाने में 300 करोड़ का खर्च आया है।

Laxmi Narayani Golden Temple in Vellore

दिन ढ़लते ही जब मंदिर में लाइट जलती है तो सोने की चमक और भी बढ़ जाती है। मंदिर परिसर में 27 फीट ऊंची एक दीपमाला भी है। इसे शाम के समय जला दिया जाता है। यहां का नजारा बेहद ही अद्भूत होता है।

Laxmi Narayani Golden Temple in Vellore

जगमगाते हुए इस मंदिर में लोग दक्षिण दिशा से प्रवेश करते हैं और क्लाक वाईज घुमते हुए पूर्व दिशा की ओर जाते हैं।

Laxmi Narayani Golden Temple in Vellore

अंदर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के दर्शन के बाद फिर पूर्व में आकर दक्षिण से ही बाहर की ओर प्रस्थान करते हैं।

Laxmi Narayani Golden Temple in Vellore

मंदिर परिसर में उत्तर दिशा की ओर में एक छोटा सा सरोवर भी है।

Laxmi Narayani Golden Temple in Vellore

सात साल की कड़ी मेहनत और लगन के बाद 24 अगस्त 2007 को यह मंदिर दर्शन के लिए खोला दिया गया था।

Hindi News / Ajab Gajab / 15,000 किलो शुद्ध सोने से बना है यह मंदिर, 100 एकड़ जमीन पर फैले इस मंदिर को बनाने में लगा इतने सालों का वक्त

ट्रेंडिंग वीडियो