मस्ती-मस्ती में जोड़े ने कराया अपना DNA Test, रिजल्ट में हुआ ऐसा खुलासा खिसक गई पैरों तले ज़मीन
यहां लड़कियों में जहरीले कोबरा का खून पीने का चलन ज्यादा है। यहां के लोगों का कहना है कि ज्यादातर महिलाएं कोबरा ( Kobra a ) का खून इसलिए पीती हैं ताकि वे खूबसूरत बनी रहें। अब यह भ्रम है या सच्चाई इस बात की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन यहां के लोगों का मानना है कि कोबरा का खून पीने से त्वचा जवां बनी रहती है।
12 साल की इस लड़की ने अपने लिए खरीदी BMW कार, जाने कैसे हुआ ये कमाल
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां हर दिन कोबरा के खून की डिमांड बढ़ रही है। बढ़ती डिमांड की वजह से यहां दुकानदार हर दिन कई सांप मार डालते हैं। दुकानदार जिसको सांप का खून बेचते हैं उन्हें 3-4 घंटे बाद ही चाय-कॉफी ही पीने की सलाह देते हैं। बता दें कि दुकानदार ऐसी सलाह इसलिए देते हैं ताकि खून शरीर में जाकर असर कर सके। यहां शाम 5 बजे से कोबरा स्टाल लगने शुरू हो जाते हैं। जहां कोबरा के खून की बिक्री रात 1 बजे तक चलती है। यहां कई दुकानों में छिपकली, बंदर और चमगादड़ से बनी पारंपरिक दवाएं भी मिलती हैं लेकिन ज्यादातर ग्राहक यहां कोबरा के खून के लिए ही आते हैं।