यह भी पढ़ें
OMG! आग के ऊपर से निकले लोग, फिर भी नहीं झुलसा शरीर जानें कैसे हुए ये कारनामा
सुनने में ये जरूर अजीब लगता है कि कोई पिता अपनी बेटी की शादी में उसे जहरीले सांप देता है, लेकिन मध्य प्रदेश ( madhya pradesh ) के गौरिया समुदाय में ऐसा ही होता है क्योंकि यहां ये प्रथा चली आ रही है। जहां आमतौर पर पिता अपनी बेटी की शादी में उसे पैसा या घरेलू उपयोग में काम आने वाली चीजें देता है, तो वहीं इस समुदाय के लोग अपनी बेटियों को शादी में 21 सांप देते हैं। ये सांप कोई मामूली सांप नहीं होते बल्कि येे सांप काफी जहरीले होते हैं, जिनमें गहुंआ और डोमी सांप शामिल होते हैं। यह भी पढ़ें