यह भी पढ़ें- गहरी नींद में डूबी महिला पर अचानक हुआ हमला, VIDEO में दिखा हैरान कर देने वाला नज़ारा
वीडियो में दिखा कि बिहार के बोरिंग रोड स्थित इस ज्वैलरी शॉप में हीरे की चोरी चूहों ने कर ली। एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए दुकान के मालिक ने बताया, “चूहा काउंटर पर आया और वहां रखे पीले रंग के लिफाफे को उठा ले गया।”
यह भी पढ़ें- ऐसी सर्जरी करवाने गया था शख्स, डॉक्टरों ने जैसे ही सूई लगाई छटपटाते हुई मौत
यह भी पढ़ें- इस बिजनेसमैन को चाहिए सुयोग्य दामाद, दहेज में मिलेगा 21988890 रुपए का साम्राज्य
ज्वैलरी शॉप के मालिक का कहना था कि उसी लिफाफे में हीरे की बालियां रखी हुई थीं। वह लिफाफे को लेकर छत पर हुए एक बिल में घुस गया। दुकान मालिक का कहना था कि यह देख उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन वह बिल्कुल सच था। चोरी चूहों ने ही की थी।