अजब गजब

यहां चूहों ने दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम, जानकर लोग हैं हैरान

चूहों की वजह से ज्वैलरी शॉप में मची अफरा-तफरी
ज्वैलरी शॉप से हीरे का आभूषण गायब
सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Mar 08, 2019 / 01:29 pm

Priya Singh

यहां चूहों ने दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम, जानकर लोग हैं हैरान

नई दिल्ली। बिहार के चूहों की बदमाशी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अभी कुछ समय पहले आपने बिहार के चूहों की शराब पीने की घटना के बारे में सुना होगा। सरकारी शराब गटकने के बाद अब बिहार के चूहे चोरी भी करने लगे हैं और चोरी भी ऐसी-वैसी नहीं। ये चूहे हीरे चुरा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक ज्वैलरी की दुकान में जब हीरे का एक आभूषण गायब दिखा तो दुकान में अफरा-तरफी मच गई। दुकान के मालिक को कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसे पहले तो अपने कर्मचारियों पर शक हुआ। इलज़ाम लगने पर कर्मचारियों ने चोरी की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद जब दुकान के सीसीटीवी की जांच की गई तो जो वीडियो दिखा उसे देख सबको हैरानी हुई।

यह भी पढ़ें- गहरी नींद में डूबी महिला पर अचानक हुआ हमला, VIDEO में दिखा हैरान कर देने वाला नज़ारा

वीडियो में दिखा कि बिहार के बोरिंग रोड स्थित इस ज्वैलरी शॉप में हीरे की चोरी चूहों ने कर ली। एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए दुकान के मालिक ने बताया, “चूहा काउंटर पर आया और वहां रखे पीले रंग के लिफाफे को उठा ले गया।”

यह भी पढ़ें- ऐसी सर्जरी करवाने गया था शख्स, डॉक्टरों ने जैसे ही सूई लगाई छटपटाते हुई मौत

यह भी पढ़ें- इस बिजनेसमैन को चाहिए सुयोग्य दामाद, दहेज में मिलेगा 21988890 रुपए का साम्राज्य

ज्वैलरी शॉप के मालिक का कहना था कि उसी लिफाफे में हीरे की बालियां रखी हुई थीं। वह लिफाफे को लेकर छत पर हुए एक बिल में घुस गया। दुकान मालिक का कहना था कि यह देख उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन वह बिल्कुल सच था। चोरी चूहों ने ही की थी।

यह भी पढ़ें- जब ट्रांसजेडर ने दिया बच्चे को जन्म, सड़क पर चलते लोग देते थे ऐसे ताने

Hindi News / Ajab Gajab / यहां चूहों ने दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम, जानकर लोग हैं हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.