अजब गजब

खून देखे बिना इस तानाशाह को नहीं आती थी नींद, शौक पूरा करने के लिए करता था एेसा काम… कांप जाए रुह

इन सनकी इच्छाआें की वजह से क्रूर तानाशाहों की तलवार से न जाने कितने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। हम बात कर रहे है तानाशाह व्लैड ड्रैकुला की।

Aug 18, 2018 / 04:10 pm

Vinay Saxena

खून देखे बिना इस तानाशाह को नहीं आती थी नींद, शौक पूरा करने के लिए करता था एेसा काम… कांप जाए रुह

नई दिल्ली: दुनिया का इतिहास ऐसे इंसानों से भरा पड़ा है जो अपनी क्रूर महत्वकांक्षाओं आैर अंहकारी इच्छाओं के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरे। इन सनकी इच्छाआें की वजह से क्रूर तानाशाहों की तलवार से न जाने कितने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। हम बात कर रहे है तानाशाह व्लैड ड्रैकुला की।
क्रूरता को देखकर ड्रैकुला कहने लगे लोग


व्लैड रोमानियन सम्राज्य का रहनेवाला था। ओटोमान एंपायर तुर्की एंपायर के साथ युद्ध में व्लैड ने बच्चों, महिलाओं की बड़ी ही बर्बरता पूर्वक हत्या करवा दी थी। इतना ही नहीं उसने नवजात बच्चे तक को भी नहीं छोड़ा। उसके क्रूरता को देखकर उसकी गिनती ड्रैकुला में होने लगी।
खून पीने वाले शैतान जैसा था चेहरा


व्लैड ड्रैकुला एक ऐसा राजा जिसका भयानक चेहरा, बड़े दांतों से आदमी का खून पीने वाला शैतान जैसा था। इस तानाशाह का नाम लेते ही लोगों के बदन में सिहरन दौड़ जाती थी। बताया जाता है कि यह वेलेंसिया का राजकुमार था। इसे लोगों के खून को देखना बहुत अच्छा लगता था। ऐसा बताया जाता है कि यह लोगों को घोड़ों के टापुओं के नीचे कुचल देता था। इतना ही नहीं यह घोड़ों के पैरों को आदमी के शरीर से आरपार कर देता था।
कहा जाता था दुनिया का सबसे बड़ा हत्यारा


व्लैड, ‘द इंपलर’ के नाम से भी काफी मशहूर हुआ था। उसे दुनिया का सबसे बड़ा हत्यारा कहा जाता था, क्योंकि उसने वेलेंसिया के करीब एक लाख लोगों को यातनाएं देकर मौत का घाट उतार दिया था।
इस तानाशाह की आंखों को था खून देखने का शौक

इसकी आंखों को खून देखने का शौक था और इस शौक के लिए इसने अंजाद दिया ऐसे कामों को कि आपकी रूह कांप जाए। एेसा बताया जाता है कि सन 1476 में जब इसकी मौत हुई तो लोगों ने उसकी मौत जश्न मनाया था।

Hindi News / Ajab Gajab / खून देखे बिना इस तानाशाह को नहीं आती थी नींद, शौक पूरा करने के लिए करता था एेसा काम… कांप जाए रुह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.