हेमकुंड एक संस्कृत नाम है जो हेम ‘बर्फ’ और कुंड ‘कटोरा’ से आया है।
•May 09, 2018 / 04:08 pm•
Priya Singh
भारत में कश्मीर के आलावा एक और जगह ऐसी है, जो स्वर्ग से भी कहीं ज्यादा अद्भुत है। श्री हेमकुंडसाहिब चमोली जिला, उत्तराखंड, भारत में स्थित सिखों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है।
श्री हेमकुंडसाहिब अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है और यह देश के सबसे महत्वपूर्ण गुरुद्वारों में से एक है।
गुरूद्वारे के पास ही एक सरोवर है। इस पवित्र जगह को अमृत सरोवर अर्थात अमृत का तालाब कहा जाता है। कहते हैं गोबिंद सिंह जी ध्यान के लिए यहीं आए थे।
इन चोटियों का रंग मौसम स्थितियों के अनुसार अपने आप बदल जाता है। कुछ समय वे बर्फ सी सफेद, कुछ समय सुनहरे रंग की, कभी लाल रंग की और कभी-कभी भूरे नीले रंग की दिखती हैं।
गोविंदघाट से होते हुए ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर जाया जा सकता है। यहाँ पहले एक मंदिर था जिसका निर्माण भगवान राम के अनुज लक्ष्मण ने करवाया था। सिखों के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह ने यहाँ पूजा अर्चना की थी। बाद में इसे गुरूद्वारा धोषित कर दिया गया।
दशम ग्रंथ में यह कहा गया है कि जब पाण्डु हेमकुंडपहाड़ पर गहरे ध्यान में थे तो भगवान ने उन्हें सिख गुरु गोबिंद सिंह के रूप में यहां पर जन्म लेने का आदेश दिया था।
Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / कश्मीर नहीं… देखिए देश का एक और स्वर्ग, खूबसूरत नजारों के साथ है धार्मिक महत्व भी