scriptGuinness World Record: किसान ने एक ही पौधे पर उगाए 1200 से ज्यादा टमाटर | Guinness World Record: Farmer grew 1200+ tomatoes on a single plant | Patrika News
नई दिल्ली

Guinness World Record: किसान ने एक ही पौधे पर उगाए 1200 से ज्यादा टमाटर

हर कोई चाहता है कि उसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो। एक किसान ने अपनी मेहनत से ऐसा करिश्मा कर दिखाया की उसने टमाटर के पौधे के जरिए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है। दरअसल, इस किसान ने एक पौधे में सबसे ज्यादा टमाटर उगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

नई दिल्लीApr 10, 2022 / 05:58 pm

Archana Keshri

Guinness World Record: किसान ने एक ही पौधे पर उगाए 1200 से ज्यादा टमाटर

Guinness World Record: किसान ने एक ही पौधे पर उगाए 1200 से ज्यादा टमाटर

एक किसान अपने खेत में जीतोड़ मेहनत करता है, लेकिन असमय बारिश और सूखे के चलते अक्सर उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। मगर कुछ लोगों की किस्मत उनका इतना साथ देती है कि उन्हें कभी पैसों की कमी महसूस नहीं होती और अपना जीवन भी आराम से गुजार पाने में सक्षम होता है। प्रकृति भी उन्हें छप्पर फाड़कर या यूं कहें कि जमीन चीरकर देती है। कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन के रहने वाले डगलस स्मिथ (Douglas Smith) के साथ। इस शख्स ने एक ही पौधे पर 1269 टमाटर उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
दुनिया में लोग कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करते हैं जो दूसरों को हैरान कर देती है। कई लोगों ने तो अपनी हरकतों से वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। मगर इस बार इस किसान ने अपनी मेहनत से करिश्मा दिखाकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा दिया है। कोरोना काल में क्वारंटाइन वाले जीवन ने लोगों को जिंदगी का नया फलसफा सिखाया। किसी ने इस दौरान बागवानी की, तो किसी ने कूकिंग में अपना हाथ आजमाया। साफ तौर पर कहा जाए तो लोगों ने तरह-तरह की हॉबी डेवलेप की। इसी तरह ब्रिटेन के रहने वाले डगलस ने अपनी बागवानी के शौक को क्वारंटाइन पीरियड में नेक्स्ट लेवल पर ले गए।
आपको बता दें, डगलस का इससे पहले पिछले साल तक यह रिकॉर्ड 488 टमाटर का था। इसके बाद डगलस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में सोचा था और अब इस कारनामे को कर दिखाया है। उन्होंने पिछले साल ही 488 टमाटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और एक पौधे से 839 टमाटर भी उगा दिए थे। हालांकि अब उन्होंने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और एक पौधे से 1269 टमाटर उगाकर दुनिया को हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें

OAG की रिपोर्ट में दुनिया की सबसे बड़ी 20 एयरलाइंस की लिस्ट में छठी सबसे बड़ी कंपनी बनी IndiGo

खबरों के अनुसार, जब स्मिथ ने ग्रीन-हाउस में टमाटर के एक और पौधे पर 1269 टमाटर उगाए, तो 9 मार्च 2022 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उसे नया कीर्तिमान घोषित कर दिया। वैसे तो टमाटार का पौधा 27 सितंबर, 2021 को पूरी तरह से बड़ा हो गया था। लेकिन रिकॉर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया में कई सप्ताह लग गए।
https://twitter.com/hashtag/nodig?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
डगलस को हॉर्टीकल्चर में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी है। पिछले चार साल से वह हर रोज अपना टाइम अपने गार्डेन में बिताते हैं। उनकी दिली इच्छा है कि उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा गार्डनर बुलाया जाये। बता दें, टमाटर का रिकॉर्ड बनाने के लिए स्मिथ ने कई साइंटिफिक पेपर्स को पढ़ा है। इसके अलावा मिट्टी का सैंपल जुटाकर उसे लैब में टेस्ट के लिए भेजा था। इतनी मेहनत के बाद जब उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

यह भी पढ़ें

‘मैं रात को सोता हूं, अपने देश को समझने की कोशिश करता हूं’ – राहुल गांधी

Hindi News / New Delhi / Guinness World Record: किसान ने एक ही पौधे पर उगाए 1200 से ज्यादा टमाटर

ट्रेंडिंग वीडियो