अजब गजब

शादी से पहले ही कर दी थी दूल्हे की हत्या, फिर ‘डॉग’ ने ऐसे पहचाना कौन थे कातिल

डॉग के काम की हर किसी ने की तारीफ
सुबह-सुबह कर दी थी दूल्हे की हत्या

Jan 11, 2020 / 01:45 pm

Prakash Chand Joshi

Judge had become the most vicious thief many decisions were pronounced

नई दिल्ली: जब घर में शादी का माहौल हो तो खुशी दोगुनी हो जाती है क्योंकि शादी भले ही दो लोगों की हो रही हो, लेकिन इस खुशी से कई लोग जुड़े होते हैं। ऐसी ही खुशी इस घर में भी थी क्योंकि शादी थी और सब लोग खुश थे, लेकिन पल भर में ही ये खुशियां मातम में बदल गई क्योंकि होने वाले दूल्हे की हत्या ( Groom Murder ) हो गई थी। हर कोई इस घटना से हैरान और सदमें में था कि आखिर कैसे और क्यों दूल्हे की हत्या हो गई। लेकिन कहते हैं ना कि गलत काम करने वाला ज्यादा दिन बच नहीं सकता और हुआ भी ऐसा ही क्योंकि एक डॉग ने इस हत्या के राज से पर्दा उठा दिया था।

OMG! डॉग के इस काम की वजह से हो गई मालिक की मौत, तड़प-तड़प कर चली गई जान

एक कुत्ता ( Dog ) घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर एक घर तक पहुंच गया, जिसमें रहने वाले लोगों के खिलाफ ही युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। दरअसल, कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा लालमन निवासी 26 सालके अश्विनी कुमार मिश्रा की शादी थी। लेकिन उससे पहले ही किसी ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी। सुबह गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर ढाढ़ा और बल्डीहा गांव के बीच नहर की पटरी पर खून से लथपथ उसका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अश्विनी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

groom1.png

वहीं एएसपी की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल की पड़ताल के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिया। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वाड लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। भीड़ में मौजूद हर कोई डॉग स्क्वॉड के काम करने के तरीके को देख कर हैरान था। घटना स्थल से गंध सूंघने के बाद प्रशिक्षित डॉग वहां से 3 किलोमीटर दूर स्थित आरोपियों के घर तक पहुंच गया। वहां आरोपी घर में ताला बंद कर पहले ही फरार हो चुके थे। एक घर से एक कपड़ा भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। सुबह कोचिंग क्लास जा रहे कुछ बच्चों ने नहर की पटरी पर खून से सना हुआ शव देखकर शोर मचाया। वहां काफी संख्या में लोग जुट गए।

Hindi News / Ajab Gajab / शादी से पहले ही कर दी थी दूल्हे की हत्या, फिर ‘डॉग’ ने ऐसे पहचाना कौन थे कातिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.