ऐसे में हमने इस प्रोग्राम को शुरू किया था। जिसके बाद से 60 कुत्तों को घर खोजने में मदद की है। यहां तक कि चार यहां के कर्मचारी भी कुत्ते के पिल्लो को घर ले गए है। इस कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए अन्य होम 2 सूट स्थानों पर विस्तार करने की उम्मीद कर रही है।
जिससे न केवल मेहमानों को होटल में अधिक आरामदायक महसूस जा सके, बल्कि कुत्तों के जीवन में सुधार हो और लोग उनकी मदद करने को तैयार हों। होटल में ठहरने वालों को कुत्तों के साथ वक़्त बिताना अच्छा लगता है वहीं कुत्ते भी इंसानों के साथ काफी सहज महसूस करते हैं। “फोस्टरिंग होप” प्रोग्राम ने अपनी अनूठी पहल के लिए दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी है।