इन्हें घर ले जाना खतरे से खाली नहीं
इनसे इंसान की जान को भी है खतरा
इन भयानक चीजों को लेकर आज भी है रहस्य बरकरार
•Mar 16, 2019 / 03:40 pm•
Arijita Sen
हमें अकसर ऐसा लगता है कि पुरानी इमारतों, श्मशान भूमि, कब्रिस्तान, मुर्दाघरों में आत्माओं का निवास होता है जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि कभी-कभी आत्माएं किसी चीज पर भी अपना डेरा जमा लेती हैं और जब वह वस्तु कोई खरीदकर अपने साथ घर लेकर जाता है तब उस इंसान की जिंदगी में शुरू होती है दिल दहला देने वाली घटनाएं। आज हम ऐसी ही पांच शापित वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके विषय में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी।
एनाबेल डॉल
यह एक शापित गुड़िया है जिसके अंदर ‘एनाबेल’ नाम की एक लड़की की आत्मा का वास है। ऐसा फिल्मों में भी दिखाया जा चुका है। उस समय आत्माओं को लेकर पीड़ित लोगों की मदद करने वाले वॉरेन दम्पत्ति द्वारा बनाए गए म्यूजियम में इस गुड़िया को आज भी कड़ी निगरानी में रखा गया है।
चेयर ऑफ डेथ
यह शापित कुर्सी थॉमस बस्बी नामक एक व्यक्ति की है। किसी जुर्म के चलते थॉमस को मृत्युदंड दिया गया था। जब मरने से पहले उसकी आखिरी इच्छा के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि जो भी उसकी कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी। ऐसा कहा जाता है कि अब तक लगभग 63 लोगों की मौत इस कुर्सी पर बैठने की वजह से हो चुकी है। इसे एक म्यूजियम में ऊपर की ओर रखा गया है ताकि कोई भी इस पर गलती से ना बैठे।
क्राइंग बॉय पेंटिंग
इस शापित पेंटिंग को जो भी अपने घर लाता था उसका या तो घर जल जाता था या फिर कही और आग लग जाती थी। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि आग लग जाने के बावजूद भी इस तस्वीर पर कोई खास असर नहीं पड़ता था।जहां बाकी चीजें आग की लपटों में आकर झुलस जाती है वहां इस तस्वीर को कुछ भी नहीं होता था और जाहिर सी बात है लोग इसे देख हैरान हो जाते थे क्योंकि यह अस्वाभाविक था।
द एंगुइश्ड मैन पेंटिंग
ऐसा माना जाता है कि जिस चित्रकार ने इसे बनाया था उसने इसे बनाने में अपने खून का इस्तेमाल किया था। यह तस्वीर जिस महिला के पास थी वह खुद भी इसे शापित मानती थी क्योंकि इस तस्वीर से रोने की आवाजें आती थी। महिला के पोते रॉबिनसन ने जब अपनी दादी से इस पेंटिंग को लेकर अपने घर पर टांगा तो उसे भी अजीब तरह की आवाजें सुनाई देने लगी।
होप डायमंड
यह शापित हीरा अब तक जिस किसी के पास भी गया है उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लोगों का ऐसा कहना है कि इस हीरे को भारत के एक मंदिर में रखी ‘सीता माता’ की मूर्ति से चुराया गया है। वर्तमान समय में यह हीरा एक म्यूजियम में सुरक्षित रखा गया है।
Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / इस कुर्सी पर जो भी बैठा उसकी हो गई मौत, ऐसी ही पांच शापित चीजें जिन्हें आपका जानना जरूरी है