वाकया गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र का है। यहां के लवाही कला गांव के रहनेवाला 56 वर्षीय शिव प्रसाद वैद्य गांव की ही एक लड़की को ट्यूशन पढ़ाया करता था और इस दौरान लड़की के साथ उसके प्रेम संबंध हो गए। इसी बीच लड़की अचानक घर से लापता हो गई। लड़की के पिता ने थाने में केस दर्ज करते हुए शिव प्रसाद को आरोपी बनाया था। लेकिन तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
तीन साल से लड़की लापता थी लेकिन बीते सोमवार को लड़की के घर वालों को जानकारी मिली कि शिव प्रसाद ने उनकी लड़की को छत्तीसगढ़ के एक गांव में रखा है। परिवार के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस ने शिव प्रसाद से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच कबूल कर लिया।
बता दें कि इस शख्स की पहले ही दो शादियां हो चुकी हैं और उसकी चार संतानें भी हैं। तो वहीं शिव प्रसाद तीन साल पहले जिस नाबालिग लड़की को भगा कर अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गया था, वह अब बालिग हो चुकी है और उसका एक बच्चा भी हो चुका है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के दबाव के कारण शिव प्रसाद वैद्य को बालिग हो चुकी उस लड़की के साथ मजबूरन शादी करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें
कर्नाटक में हिजाब पहनकर एग्जाम देने गई छात्राओं को कॉलेज में नहीं मिली एंट्री
बताया गया है कि शिव प्रसाद की पहली शादी के बाद उसकी पत्नी का निधन हो गया। उसके बाद उसने दूसरी शादी, जिससे उसके चार बच्चे हैं। तीसरी पत्नी से भी उसका एक बच्चा हो चुका है, जिसे वह अब तक छिपाये हुए थे। शिव प्रसाद की अपनी बेटी की शादी के पहले की गयी यह तीसरी शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह भी पढ़ें