इस पुल पर पैदल चलना मना है, ऐसा किया तो भुगतना पड़ेगा ये अंजाम बता दें कि दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड में एक जगह ऐसी है जो अपने ग्राहकों को आइसक्रीम के ऐसे फ्लेवर परोस रही है जिनके बारे में जानकार शायद आपको उल्टी आने जैसा महसूस होने लगता है। आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन ये बिल्कुल सच है। बता दें कि इस आइसक्रीम पार्लर का मैन्यू देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। ऐसे फ्लेवर्स आपको दुनिया के किसी और देश में नहीं मिल पाएंगे और ना ही आपमें से ज्यादातर लोग इन्हें ट्राई करना चाहेंगे।
इस खूनी कुंड का राज आज भी वैज्ञानिकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है अब हम आपको इस आइसक्रीम पार्लर के अनोखे फ्लेवर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकार आप चौंक जाएंगे। बता दें यहां पर आपको केचप फ्लेवर की आइसक्रीम, मसले हुए मटर के फ्लेवर की आइसक्रीम और सब्ज़ियों के सूप वाले फ्लेवर की आइसक्रीम भी मिल जाएगी।
इस देशभक्त को फांसी चढ़ाने में छूट गए थे अंग्रेजों के पसीने, देवी मां ने स्वयं दिया था वरदान क्यों छूट गए ना आपके भी पसीने, ऐसे फ्लेवर अगर भारत में भी मिलने लगें तो शायद भारत में लोग आइसक्रीम खाना छोड़ देंगे। खैर अब क्या कर सकते हैं। इंग्लैण्ड में तो लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। इन नायाब आइसक्रीम के फ्लेवर्स को नजमी हसन नाम की महिला तैयार करती है। नजमी ने इन फ्लेवर्स को गर्मियों के लिए खासतौर से तैयार किया है।