इस बार डॉक्टर्स ( Doctors ) ने बच्चे की परेशानी देख उसका एक्स-रे ( X-Ray ) कराने का फैसला किया। बच्चे की एक्स-रे रिपोर्ट से मालूम हुआ कि उसके शरीर के निचले हिस्से में 11 सुइयां ( Niddle ) है। इसलिए बच्चे को भयकंर दर्द झेलना पड़ रहा था। हालांकि ये बात सभी की समझ के परे थी कि आखिर ये सुइयां बच्चे के शरीर में पहुंची कैसे?
इसे कहते है शान की सवारी, जानें कितने पैसे देकर कर सकते है सोने की टैक्सी में सफ़र
वानापर्थी जिले के वीपनगंडला में रहने वाले बच्चे के पिता पी अशोक और मां अन्नपूर्णमा ने बताया कि उनका बेटा अक्सर दर्द से कराहता था। जब भी उसे पेट में दर्द होता तो हम उसे दवा ( Medicine ) दे देते लेकिन उसका असर थोड़ी देर तक ही रहता था, इसलिए बच्चा दर्द की वजह से बच्चा बुरी तरह तड़पता था।