अजब गजब

इस एक महिला के वोट के लिए चुनाव आयोग करता है ये खास काम

लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर
चुनाव आयोग के लिए एक-एक वोट कीमती
एक वोट के लिए एक दिन का सफर

 

Mar 26, 2019 / 03:40 pm

Vishal Upadhayay

इस एक महिला के वोट के लिए चुनाव आयोग करता है ये खास काम

नई दिल्ली: जहां सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं, तो वहीं चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। चुनाव आयोग का मकसद महज चुनाव को सफल बनाना ही नहीं होता। बल्कि, वोटिंग के दौरान ऐसी व्यवस्था करना ताकि हर एक मतदाता वोट कर सके। इसी कड़ी में आयोग हर जगह वोटिंग की व्यवस्था कराने में जुटा हुआ है। सभी चुनाव आधिकारियों को इस काम का जिम्मा सौंपा गया है। शहरों से लेकर हर उस दुर्गम स्थान तक वोटिंग की व्यवस्था की जा रही है जहां वोटर मौजूद हैं। हम आपको एक ऐसी लोकसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहुंचाना काफी मुश्किल है, लेकिन फिर भी चुनाव आयोग यहां वोटिंग करवाता है।
यह भी पढ़ें

वैज्ञानिकों की एक गलती से आज तक धधक रही है यहां की धरती, खुल गया है नरक का दरवाज़ा

ये दुर्गम इलाका है अरुणाचल प्रदेश का। जहां पहुंचने के लिए चुनाव आयोग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यहां टीम को पहुंचने के लिए एक दिन का पैदल सफर तय करना होता है, जिसके बाद ही टीम इस पोलिंग स्टेशन पर पहुंच पाती है। दरअसल, जिस पोलिंग स्टेशन की हम बात कर रहे हैं ये अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ जिले में है जो कि भारत-चीन बॉर्डर के पास स्थित है। वहीं सबसे खास बता ये है कि यहां मतदाता की संख्या महज एक है, लेकिन चुनाव आयोग के लिए ये एक मतदाता भी कितना जरूरी है। वो इस बात से ही पता चलता है कि टीम यहां आकर इस एक मतदाता का वोट लेती है।
यह भी पढ़ें

सोते वक्त क्या आपको भी लगते हैं झटके जानिए इसके पीछे का कारण

अनजॉ जिले के मालोगम गांव में ‘सोकेला तयांग’ नाम की एक महिला रहती हैं, जिनका इस पोलिंग स्टेशन पर वोट है। ऐसा नहीं है कि इस गांव में वो अकेले रहती हैं। बल्कि, यहां कई परिवार रहते हैं जिनका वोट दूसरे पोलिंग स्टेशन पर है। हालांकि, कुछ समय पहले तक सोकेला के पति का नाम भी इसी पोलिंग स्टेशन में था। लेकिन अब उनका नाम किसी और स्टेशन पर आता है। चुनाव आयोग की टीम इस एक कीमती वोट के लिए यहां जाती है, पूरा पोलिंग स्टेशन तैयार करती है और पूरे दिन सोकेला तयांग जो कि मतदाता है उनका इंतजार करती है।

Hindi News / Ajab Gajab / इस एक महिला के वोट के लिए चुनाव आयोग करता है ये खास काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.