द न्यू इंगलैंड जर्नल ऑफ मेडिसन (The new England Journal of Medicine) में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक घटना व्यक्ति के पल्स चेक करने पर तेज गाने की आवाज आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि कहीं रेडियो बज रहा है। डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि के लिए जांच की तो उन्हें एक स्पैनिश गाने की धुन सुनाई दी। गाने का पता लगाने के लिए चिकित्सकों ने एक ऐप का इस्तेमाल किया। उसमें पता चला कि ये गाना स्पैनिश (Spanish) गाने ‘Gracias Por Tu Amor’ के जैसी थी। ये सुनकर सभी लोग हैरान रह गए।
बताया जाता है कि शख्स अपने हिप डिस्लोकेशन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। इस शख्स की पहले भी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हो चुकी है, लेकिन उसे दर्द की समस्या रहती है। इसी के चलते वह ट्रीटमेंट के लिए गया था। जब चिकित्सकों ने उसकी जांच के लिए स्टेथेस्कोप लगाया तो उन्हें गाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने आले को स्पीकर से जोड़ा तो उसमें गाने की आवाज साफ सुनाई दी। ये काफी हैरानी वाली बात थी। इसपर स्टडी कर रहे विशेषज्ञों का मानना है कि शायद डॉप्लर ने इस व्यक्ति के नकली हिप में से रेडियो सिग्नल पकड़ लिया होगा।