टेलर मे बताया कि शुरूआत में ये एक छोटी सी गांठ थी, जो समय के साथ-साथ बड़ी होती चली गई और अब एक पूंछ की तरह दिखने लगी है। टेलर के शरीर पर ये गांठ बचपन से ही थी। टेलर ने बताया कि उन्होंने साल 2016 में भी इसकी सर्जरी कराई थी। उस वक्त इसकी सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने बताया था कि वो एक ट्यूमर था, जिसे लिपोमा कहा जाता है। लेकिन अफसोस सर्जरी के बाद एक बार फिर से वो अजीबो-गरीब ट्यूमर वापस पनपने लगा। डॉक्टर ने बताया कि लिपोमा एक प्रकार का हानिरहित ट्यूमर होता है, जो शरीर के किसी भी हिस्से पर पनप सकता है।
लिपोमा ट्यूमर को लेकर ऐसी बातें कही जाती हैं कि आमतौर पर इन्हें हटाने की ज़रूरत नहीं पड़ती, जब तक इनसे कोई खास दिक्कत न होने लगे.. या फिर आगे चलकर ये कोई भयानक रूप न धारण कर ले। लेकिन टेलर के मामले में उनकी पूंछ जैसा ट्यूमर उन्हें काफी बेचैन कर रहा था। ट्यूमर से उनका आत्मविश्वास पर काफी प्रभाव पड़ रहा था। सैंड्रा ने टेलर को MRI scan कराने के निर्देश दिए। MRI scan की रिपोर्ट में पता चला कि टेलर की रीढ़ की हड्डी के अंदर चर्बी जमा है, जिसकी वजह से वह दोबारा उत्पन्न हो गया था। सैंड्रा ने टेलर के ट्यूमर की सर्जरी कर उसे शरीर से अलग कर दिया। जिसके बाद सैंड्रा ने सर्जरी वाले हिस्से पर दो से तीन बार टांके लगाए, ताकि घाव जल्दी से भर जाएं।