अजब गजब

कोरोना की वजह से चीन में बढ़े तलाक के मामले, टूट रहे है रिश्तें

इटली मे लोग वेबसीरीज देखकर और ऑनलाइन गेम खेलकर समय बिता रहे हैं। टेलीकॉम कंपनी इटालिया एसपीए के मुताबिक देश में इंटरनेट की खपत काफी ज्यादा बढ़ी है।

Mar 17, 2020 / 03:25 pm

Piyush Jayjan

divorce

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) इस वक़्त पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बना हुआ है। अब कोरोना शादीशुदा जोड़ो के रिश्तों में भी तकरार पैदा कर रहा है। चीन ( China ) का शिचुआन प्रांत में एक माह में 300 से ज्यादा दंपतियों ने तलाक की अर्जी दाखिल की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं। इसी की वजह से पति-पत्नी में विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह आपसी झगड़े इस हद तक बढ़ गए कि पति-पत्नी के बीच तलाक लेने तक की नौबत आ गई है।

कैसे करें कोरोनावायरस से बचने की तैयारी, जानें यहां सब कुछ

डाझोऊ इलाके के मैरिज रजिस्ट्री के मैनेजर लु शिजुन ने बताया कि यहीं वजह है कि सैकड़ों दंपती अपनी शादी तोड़ने पर विचार कर रहे हैं। इसका असर तलाक के लिए दायर की गई याचिकाओं में भी देखने को मिल रहा है। अब तक बड़ी संख्या में तलाक ( Divorce ) के लिए अर्जियां दाखिल की जा चुकी हैं।

चीन में तलाक लेने वाले लोगों की संख्या इसलिए बढ़ रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से यहां ज्यादातर वक्त पति-पत्नी के घर पर रहने की वजह से उनमें तकरार बढ़ रही हैं, क्योंकि वे साथ में जरूरत से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके रिश्तों पर भी पड़ रहा है।

मैक्सवेल बनेंगे इंडिया के दामाद, मंगेतर विनी रमन संग भारतीय रिवाज से रचाई सगाई… देखें Photos

कोरोनावायरस की वजह से एक महीने तक ऑफिस बंद रहा। इस वजह से तलाक के पेंडिंग केस बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना की वजह से इटली ( Itlay ) के लॉकडाउन होने के कारण यहां इंटरनेट डेटा की मांग में तेजी से इजाफा हुआ हैं। चीन के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित लोग इटली में ही हैं। इससे यहां इंटरनेट ( Internet ) उपयोग में 70% की वृद्धि हुई है।

 

Hindi News / Ajab Gajab / कोरोना की वजह से चीन में बढ़े तलाक के मामले, टूट रहे है रिश्तें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.