अजब गजब

चावल की शराब संग इस जीव का खून मिलाने से और बढ़ता है स्‍वाद! बचे मांस का होता है ऐसा इस्तेमाल कि आएगी घिन

जंगलों से पकड़े गए सांपों का मांस इंसानों के शरीर के उच्च ताप को कम करने, सिर दर्द दूर करने और पाचन क्रिया को आसान बनाने में मदद करता है।

Sep 13, 2018 / 01:23 pm

Priya Singh

चावल की शराब संग इस जीव का खून मिलाने से और बढ़ता है स्‍वाद! बचे मांस का होता है ऐसा इस्तेमाल कि आएगी घिन

नई दिल्ली। इस दुनिया में तरह-तरह लोग रहते हैं ऐसे में उनका पहनावा, उनकी संस्कृति उनका खान-पान सब अलग-अलग होते हैं। दुनिया में शाकाहारी और मांसाहारी दो तरह के लोग रहते हैं लेकिन मांसाहारी का मतलब ये तो नहीं कि आप किसी भी जीव को मार खाएं। वियतनाम वैसे भी सांपों को लेकर पूरी दुनिया में जाना जाता है लेकिन आज कल जो बात पूरे इंटरनेट पर ज़ोरों शोरों से फ़ैल रही है उसे सुनते ही आपका मन गिनगीना जाएगा। बता दें कि, वियतनाम में सांपों के मांस से बने डिश और खून से बनी शराब का चलन अब रेस्टोरेंट्स में भी जोर पकड़ रहा है। यहां के लोगों की मानें तो, सांप स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन है। बता दें कि, परंपरागत रूप उत्तरी भागों के जंगलों से पकड़े गए सांपों का मांस इंसानों के शरीर के उच्च ताप को कम करने, सिर दर्द दूर करने और पाचन क्रिया को आसान बनाने में मदद करता है। वियतनामी दुनिया में सांप के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है – यहां सांप का एक भी हिस्सा बर्बाद नहीं किया जाता है! यहां तक कि सांप का दिल भी निकल जाता है जाकी वो तब भी धड़क रहा होता है।

राजधानी हनोई से तीन घंटे की दूरी पर उत्तर-पश्चिम के येन बाई प्रांत स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले शेफ ने समाचार एजेंसी को बताया कि सांपों को लेमन ग्रास और मिर्ची के साथ उबालकर या फ्राई करके और उनके खून को चावल की शराब के साथ मिलाकर रेस्टोरेंट्स परोसते हैं। शेफ ने बताया कि, सांप के सिर का एक हिस्सा छोड़कर सब खाया जाता है। यहां के लोगों के लिए, सांपों का मीट बहुत अच्छा भोजन है। ये उन्हें स्वादिष्ट लगता है, सेहत और हड्डियों के लिए अच्छा माना जाता है। यूं सांप चीन और जापान में भी खाए जाते हैं लेकिन वियतनाम में उसका इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है कभी नहीं किया जाता।

Hindi News / Ajab Gajab / चावल की शराब संग इस जीव का खून मिलाने से और बढ़ता है स्‍वाद! बचे मांस का होता है ऐसा इस्तेमाल कि आएगी घिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.