एक शख्स अपने लिए ऐसे रूममेट की तलाश में है, जो मिलना नामुमकिन सा लग रहा है। 44 साल के इस अधेड़ आदमी ने ट्विटर पर एक विज्ञापन डालकर अपनी जरूरतें बताई हैं। उसकी शर्तें पढ़कर हर कोई हैरान है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये अजीबोगरीब विज्ञापन वायरल हो चुका है।
यह भी पढ़ें – अंतिम संस्कार के लिए महिला को 9 अजीब निमय, रोना कम, मेकअप का सामान लाना
ओवेन नाम के इस शख्स के पास एक वन रूम सेट है, जिसे वो खासतौर पर किसी महिला के साथ शेयर करना चाहता है। इसके बाद उसकी जरूरतों की जो लिस्ट शुरू होती है, वो खत्म होने का नाम भी नहीं लेती। रूममेट के लिए रखीं ये शर्तें
इस विज्ञापन की सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिस शख्स को रूममेट चाहिए उसके पास सिर्फ एक ही कमरा है और खुद मर्द होते हुए उसे एक महिला रूममेट की तलाश है।
– महिला की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
– उसे खाना पकाने और सफाई करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
– जब तक वो बेडरूम शेयर करने के लिए तैयार नहीं हो जाती वो काउच का इस्तेमाल कर सकती है।
– न तो घर में कोई पेट्स होंगे, न ही शराब पीने की आजादी होगी
– इतना ही नहीं घर में कोई पुरुष मित्र भी नहीं आ सकता और ड्रग्स पर भी पाबंदी है
– सबसे अहम बात तो ये है कि इस आदमी ने घर में ‘नो क्लोज्ड डोर’ की पॉलिसी रखी है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये अजीबोगरीब विज्ञापन वायरल हो चुका है।
यह भी पढ़ें – अंतिम संस्कार के लिए महिला को 9 अजीब निमय, रोना कम, मेकअप का सामान लाना
ओवेन नाम के इस शख्स के पास एक वन रूम सेट है, जिसे वो खासतौर पर किसी महिला के साथ शेयर करना चाहता है। इसके बाद उसकी जरूरतों की जो लिस्ट शुरू होती है, वो खत्म होने का नाम भी नहीं लेती। रूममेट के लिए रखीं ये शर्तें
इस विज्ञापन की सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिस शख्स को रूममेट चाहिए उसके पास सिर्फ एक ही कमरा है और खुद मर्द होते हुए उसे एक महिला रूममेट की तलाश है।
– महिला की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
– उसे खाना पकाने और सफाई करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
– जब तक वो बेडरूम शेयर करने के लिए तैयार नहीं हो जाती वो काउच का इस्तेमाल कर सकती है।
– न तो घर में कोई पेट्स होंगे, न ही शराब पीने की आजादी होगी
– इतना ही नहीं घर में कोई पुरुष मित्र भी नहीं आ सकता और ड्रग्स पर भी पाबंदी है
– सबसे अहम बात तो ये है कि इस आदमी ने घर में ‘नो क्लोज्ड डोर’ की पॉलिसी रखी है
इस शख्स का दावा है कि ये सुरक्षा के नजरिए से बनाया गया नियम है, लेकिन महिला के साथ घर शेयर करते वक्त प्राइवेसी न देना आखिर कैसा अजीब नियम है ? 30 हजार से ज्यादा किराया
इस शख्स ने घर का किराया हर महीने 400 अमरीकन डॉलर यानि साढ़े 30 हजार रुपए से भी ज्यादा तय किया है। जब से ये विज्ञापन ट्विटर पर पहुंचा है, तेजी से वायरल हो रहा है। इसे साढ़े 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स भी किए हैं।
यह भी पढ़ें – अब भी जिंदा हैं डायनासोर! Viral Video ने खड़े किए सवाल
इस शख्स ने घर का किराया हर महीने 400 अमरीकन डॉलर यानि साढ़े 30 हजार रुपए से भी ज्यादा तय किया है। जब से ये विज्ञापन ट्विटर पर पहुंचा है, तेजी से वायरल हो रहा है। इसे साढ़े 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स भी किए हैं।
यह भी पढ़ें – अब भी जिंदा हैं डायनासोर! Viral Video ने खड़े किए सवाल