
इसकी एक वजह इस बात को माना जा रहा है क्योंकि रूस में ज्यादातर समय सर्दी पड़ती है और बर्फबारी भी बेहिसाब होती है। ऐसे में वहां की हरियाली कम ही देखने को मिलती है, जिसकी वजह से गायों को वैसा माहौल नहीं मिल पाता, जो कि उनके लिए जरूरी है।
यहीं वजह है कि इसका प्रतिकूल असर उनके दुग्ध उत्पादन क्षमता पर भी पड़ता है। ऐसे में उनकी एंग्जाइटी (चिंता) बढ़ जाती है। इसी एंग्जाइटी को दूर करने के लिए गायों को वीआर हैडसेट पहनाया जा रहा है, जिससे उन्हें मैदान में घूमने जैसा अहसास मिल सके।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, वीआर हैडसेट और रोबोट्स जैसी तकनीक के आने से डेयरी और पशु पालन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है। उनका मानना है कि वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) हैडसेट का इस्तेमाल कर गायों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं कम किया जा सकता हैं।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी जानवर को खुश करने के लिए इस तरह की अनूठी पहल की गई हो। कई जगहों पर गायों की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उन्हें मधुर संगीत सुनाया जाता है। जो कि बेहद कारगर तरीका माना गया है।