scriptअब गायों को पहनाया जा रहा हैं वीआर हैडसेट, जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह | cows get VR headsets to help anxiety | Patrika News
अजब गजब

अब गायों को पहनाया जा रहा हैं वीआर हैडसेट, जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह

वीआर का इस्तेमाल अमूमन गेम खेलने में किया जाता है
रूस में वीआर हैडसेट का इस्तेमाल गायों पर किया जा रहा हैं
वीआर हैडसेट के जरिए गायों के तनाव को कम करने की पहल की गई

Nov 29, 2019 / 07:48 am

Piyush Jayjan

_109907902_m26sndyyehy52kwoyqjpwqpytbhdqjetfshwmckqvflethyoz5vrvvm71jminh3pwwidu5oqj9recpfhngvhmtutd95ag6ky.jpg

Cows

नई दिल्ली। रूस ने दुधारू गाय के जीवन को सुखद बनाने और उनके तनाव को दूर करने के लिए एक बेहद ही अलग किस्म का तरीका ईजाद किया है। मॉस्को में गायों पर वीआर हैडसेट यानी वर्चुअल रियलिटी की मदद ली जा रही है। ये वीआर हैडसेट खास तौर पर गायों के लिए तैयार कराएं गए हैं।
इससे पहले आपने वीआर हैडसेट का इस्तेमाल इंसानों को करते ही देखा होगा। दरअसल, रूस के कृषि और खाद्य मंत्रालय ने इस अनोखी पहल शुरुआत की है, इसके गायों को वीआर हैडसेट पहनाकर उन्हें हरे-भरे घास के मैदान दिखाए जा रहे हैं।
164575__front.jpg

इसकी एक वजह इस बात को माना जा रहा है क्योंकि रूस में ज्यादातर समय सर्दी पड़ती है और बर्फबारी भी बेहिसाब होती है। ऐसे में वहां की हरियाली कम ही देखने को मिलती है, जिसकी वजह से गायों को वैसा माहौल नहीं मिल पाता, जो कि उनके लिए जरूरी है।

यहीं वजह है कि इसका प्रतिकूल असर उनके दुग्ध उत्पादन क्षमता पर भी पड़ता है। ऐसे में उनकी एंग्जाइटी (चिंता) बढ़ जाती है। इसी एंग्जाइटी को दूर करने के लिए गायों को वीआर हैडसेट पहनाया जा रहा है, जिससे उन्हें मैदान में घूमने जैसा अहसास मिल सके।

96571909-street-during-snowstorm-at-winter-in-moscow-russia-cars-covered-with-snow-scenic-view-of-a-snowy-cit.jpg

शोधकर्ताओं के मुताबिक, वीआर हैडसेट और रोबोट्स जैसी तकनीक के आने से डेयरी और पशु पालन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है। उनका मानना है कि वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) हैडसेट का इस्तेमाल कर गायों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं कम किया जा सकता हैं।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी जानवर को खुश करने के लिए इस तरह की अनूठी पहल की गई हो। कई जगहों पर गायों की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उन्हें मधुर संगीत सुनाया जाता है। जो कि बेहद कारगर तरीका माना गया है।

Hindi News / Ajab Gajab / अब गायों को पहनाया जा रहा हैं वीआर हैडसेट, जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह

ट्रेंडिंग वीडियो