यह भी पढ़ें- घी से धोया जाता है माता वरदायिनी का यह मंदिर, मान्यता है कि पूरी होती है लोगों की हर मनोकामना
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में टाकरखेड गांव के लोगों ने एक पालतू गाय को दो बार मुर्गी खाते हुए देखा है। यह पालतू गाय इसी गांव के किसान बारस लोणाग्रे की है। गाय के इस शौक से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- वैज्ञानिकों की एक गलती से आज तक धधक रही है यहां की धरती, खुल गया है नरक का दरवाज़ा
जो इस गाय के चिकन खाने की बात सुन रहा है उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा। लोग इस खबर के वायरल होने के बाद सोच में पड़ गए हैं कि आखिर एक गाय मांसाहारी कैसे हो सकती है। वैज्ञानिकों की मानें तो अमूमन ऐसा होता नहीं है, लेकिन जब जानवर में शरीर में मिनरल और कैल्शियम की कमी हो जाती है तो वह ऐसा कुछ कर जाते हैं।