14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unique Wedding: कोरोना पॉजिटिव दुल्हन ने खिड़की से रचाई शादी, ​32 फीट रिबन से अंगूठी की एक्सचेंज

Unique Marriage : अमेरिका के कैलिफोर्निया का है मामला, शादी से तीन दिन पहले दुल्हन पाई गई कोरोना संक्रमित शादी में 40 मेहमान हुए शामिल, ज्यादातर लोगों ने कार में बैठकर अटेंड की सेरेमनी

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Dec 05, 2020

shadi1.jpeg

Unique Marriage

नई दिल्ली। कोरोना का असर न सिर्फ अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। बल्कि इसका प्रभाव लोगों के आम जन-जीवन पर भी हुआ है। तभी तो खाने-पीने से लेकर शादी तक के तौर-तरीके काफी बदल गए हैं। ऐसा ही कुछ नजारा अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में भी देखने को मिला। जहां एक दुल्हन ने खिड़की पर बैठकर नीचे खड़े दूल्हे को रिबन के जरिए अंगूठी पहनाई और शादी की बाकी रस्मों को निभाया। इस अनोखी शादी की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। लोग कपल के इस अनूठे तरीके की तारीफ कर रहे हैं।

मालूम हो कि शादी से तीन दिन पहले दुल्हन लॉरेन कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पाई गईं। उन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। उनकी शादी ओंटेरियो के रहने वाले पैट्रिक डेलगोडो से होने वाली थी। दोनों ने अपनी वेंडिंग के लिए काफी तैयारियां भी की थी, लेकिन आखिरी वक्त पर लॉरेन के कोरोना संक्रमित हो जाने से पूरा प्लान बेकार हो गया। हालांकि पैट्रिक ने लॉरेन का इस मुश्किल घड़ी में साथ नहीं छोड़ा और पहले से तय तारीख पर ही शादी करने का फैसला लिया।

लॉरेन अपने होने वाले पति और दूसरे लोगों को बीमारी की चपेट में नहीं आने देना चाहती थीं। इसलिए पैट्रिक के साथ मिलकर शादी करने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला। शादी के दिन लॉरेन क्वारंटीन सेंटर के पहले फ्लोर की खिड़की पर खड़ी हो गईं और दूल्हा खिड़की के नीचे खड़ा हो गया। दोनों ने एक दूसरे को 32 फीट की रिबन के जरिये रिंग एक्सचेंज की और बाकी रस्में निभाई। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैट्रिक का कहना है कि उनकी शादी पहले कई बार टल चुकी थी इसलिए वे दोबारा इसे टालना नहीं चाहते थे। यही वजह है कि उन्होंने तय तारीख पर शादी करने का फैसला लिया। शादी में करीब 40 मेहमान शामिल हुए। इनमें से 10 मेहमानों ने सेरेमनी अटैंड की और बाकी 30 ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार में बैठकर सेरेमनी देखी।