इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए यूं तो कई लोग अजीबोगरीब तरीके अपना रहे है। वहीं अब अमेरिका, यूके और यूरोपीय देशों के रईसो ने भी इस बिमारी से बचने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे है। कई देशों के अरबपति अब प्राइवेट जेट, बंकर या अंडरग्राउंड शेल्टर होम बुक करवा रहे हैं, ताकि संकट बढ़ने पर वो खुद को अलग-थलग कर सकें।
कोरोना की वजह से बंदरों में हुई मारा-मारी, वीडियो देखते ही कांप जाएगी रूह
मीडिया के मुताबिक इन अरबपतियों ने जेट में इलाज के लिए पर्सनल डॉक्टर और नर्स रखने की भी तैयारी की है, ताकि परिवार के किसी भी सदस्य के संक्रमित होने पर वे इलाज करा सकें। इसके लिए वे दुनिया के बेहतरीन डॉक्टर्स ( Doctors ) से अपना सम्पर्क भी साध चुके है।
प्राइवेट जेट बुकिंग सर्विस प्राइवेटफ्लाई के चीफ एग्जीक्यूटिव एडम ट्विडेल ने बताया कि कोरोनावायरस से प्रभावित देशों से अरबपतियों की सबसे ज्यादा डिमांड आ रही है। वे इमरजेंसी जैसी स्थिति से निपटने के लिए घर से सुरक्षित जगह जाने के लिए जेट बुक करना चाहते हैं।
ट्विडेल ने बताया कि इटली में लॉकडाउन के बाद डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। यूके ( UK ) और अन्य यूरोपीय देशों ( Europe Countries ) से बाहर निकलने के लिए हमारे क्लाइंट्स फ्लाइट्स की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। वे इसके बदले में कोई भी कीमत चुकाने के लिए राजी हैं। इटली में लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं।
ऑनलाइन बेचा जा रहा है गोमूत्र से बना ‘हैंड सैनिटाइजर’
जो लोग प्राइवेट जेट ( Private Jet ) का खर्च नहीं उठा सकते, वे प्राइवेट एयरपोर्ट लाउंज में ठहरने के लिए करार करना चाहते हैं। वहीं एक सदस्य ने अपने पूरे घर को मिलिट्री बंकर में तब्दील कर दिया है, ताकि वहां कोई भी व्यक्ति तब तक नहीं जा सकें, जब तक कि वह अपनी पूरी जानकारी साझा न करें।
कैलिफोर्निया ( California ) की कन्स्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि उसे पिछले एक हफ्ते से बंकर और अंडरग्राउंड शेल्टर को खरीदने को लेकर लोग फोन और ईमेल कर रहे हैं। विवोस नाम की कम्पनी ने कोल्ड वॉर बंकर को 80 लोगों के रहने के लिए आवास में तब्दील किया है। इसके अलावा भी कम्पनी कई और बंकरों के निर्माण में लगी है।