क्या है मामला?
चीन में यू (Yu) और ली (Lee) नाम की दो महिलाएं बहुत अच्छी सहेलियाँ थी। पर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि यू ने ली को धोखा देते हुए उसका बॉयफ्रेंड बनकर सोशल मीडिया पर उससे करीब 2 करोड़ की ठगी कर ली। यू ने 12 सालों तक ली को धोखा देते हुए उसके साथ ठगी की।
इंग्लैंड के इस गाँव में आती है एक अजीब आवाज़, लोगों में डर का माहौल
क्यों दिया यू ने ली को धोखा?
यू के ली को धोखा देने की वजह ली की मां की कही एक बात है। दरअसल एक दिन ली की मां ने दोनों से कहा कि वो सुंदर नहीं हैं और उन्हें पति ढूंढ़ने में मुश्किल होगी। इस बात को सुनकर यू को गुस्सा गया। उसने कुछ कहा नहीं, पर मन ही मन बदला लेने की ठान ली।
कैसे दिया यू ने ली को धोखा?
यू ने बदला लेते हुए ली को धोखा देने का एक प्लान बनाया। उसने ली और उसकी मां को बताया कि उसका एक दोस्त एक न्यूज़ चैनल में एंकर है और शादी के लिए एक अच्छी लड़की ढूंढ रहा है। यह बात सुनकर ली की मां ने यू से अपनी बेटी का उस न्यूज़ एंकर से रिश्ता करने की बात कही। इससे ली का आत्मविश्वास बढ़ गया और उसने सोशल मीडिया पर एक फेक अकाउंट बनाकर पुरुष बनकर ली से बात करनी शुरू कर दी। कुछ ही समय में ली को उस फेक पुरुष से प्यार हो गया। इसी बात का फायदा उठाकर यू ने अपनी निजी ज़रूरतों के लिए ली से पैसे ठगना शुरू कर दिया। यू ने करीब 12 सालों तक ली से करीब 2 करोड़ रुपये (करीब 16,85,701 युआन) ठगे।
कैसे आई सच्चाई आमने?
12 सालों में ली ने जब भी फेक न्यूज़ एंकर से मिलने की बात कही, तब यू ने काम में बिज़ी होने का बहाना बनाकर उसे टाल दिया। शुरुआत में तो ली ने उस पर भरोसा कर लिया, पर बाद में उसे शक होने लगा। इसके बाद ली ने इस बारे में यू से बात की और उससे कहा कि वह उस न्यूज़ एंकर से मिलना चाहती है। साथ ही उसने उसको रुपये देने की बात भी बताई और कहा कि उसे लगता है कि न्यूज़ एंकर सही आदमी नहीं है। ली की बात सुनकर यू को मजबूरी में उसे पूरी सच्चाई बतानी पड़ी। यू की सच्चाई सुनकर ली को धक्का लगा और गुस्सा भी आया। इसके बाद उसने शंघाई में यू के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा दी और पुलिस ने यू को गिरफ्तार कर लिया।