scriptPHOTOS: इस महिला का खास परिस्थियियों में हुआ था जन्म, अब दिया अनोखे बच्चे को जन्म | Patrika News
अजब गजब

PHOTOS: इस महिला का खास परिस्थियियों में हुआ था जन्म, अब दिया अनोखे बच्चे को जन्म

चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने बीते दिन बेटे को जन्म दिया।

Apr 16, 2019 / 02:33 pm

Priya Singh

test tube baby becomes a mother
1/5

चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने बीते दिन बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी पीकिंग यूनिवर्सिटी थर्ड अस्पताल ने दी है।

vitro fertilization
2/5

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झेंग का जन्म 10 मार्च 1988 में झांग लिझु की मदद से हुआ था।

Peking University Third Hospital
3/5

झांग तब टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया पर शोध कर रहे डॉक्टरों का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर थे।

medical technology
4/5

झेंग ने बीते दिन सुबह 8.34 बजे सीजेरियन प्रक्रिया के तहत बच्चे को जन्म दिया।

Both mother and baby are healthy
5/5

अस्पताल के प्रमुख कियाओ जी ने कहा कि झेंग के बच्चे का सफलतापूर्वक प्रसव चीन के प्रजनन के इतिहास में मील का पत्थर है।

Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / PHOTOS: इस महिला का खास परिस्थियियों में हुआ था जन्म, अब दिया अनोखे बच्चे को जन्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.