अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी ज्वैलरी कहां पर मिलती है? बता दें कि आप इन्हें आनलाइन मंगा सकते हैं। इन्हें सिलिकॉन की मदद से बनाया जाता है। इन्हें विभिन्न स्किन टोन के हिसाब से बनाया जाता है। अब आपकी त्वचा का रंग जैसा है बिल्कुल वैसे ही रंग के गहनों को खरीदकर आप पहन सकते हैं।
अब आप यह भी सोच रहे होंगे कि इन्हें बनाने का विचार सबसे पहले किसके दिमाग में आया? बता दें, जर्मनी की राजधानी बर्लिन के ज्वैलरी डिजाइनर नादजा बाटेनडर्फ ने इनका इजात किया है। बॉडी पार्ट्स ज्वैलरी को बनाने में उन्हें करीब दो साल का वक्त लगा। हालांकि शरीर के और भी विभिन्न अंगों के जैसे दिखने वाले गहनों को बनाने में उनका काम जारी है।