अजब गजब

एक किन्नर ऐसे बदल सकता है आपका वर्तमान और भविष्य, बस करने होते हैं ये काम

हमारे जीवन में हर चीज का महत्व होता है और उसमें एक अलग ऊर्जा का समावेश होता है यह ऊर्जा सकारात्मक भी हो सकती है और नकारात्मक भी।

Jun 21, 2018 / 09:11 am

Priya Singh

एक किन्नर ऐसे बदल सकता है आपका वर्तमान और भविष्य, बस करने होते हैं ये काम

नई दिल्ली। जीवन में पैसे से ही सारी खुशियां नहीं मिलती, लेकिन एक सच यह भी है जीवन में आने वाली खुशियों का आनंद उठाने के लिए धन की महत्ता को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता। सनातन धर्म में पत्थर से लेकर जीव-जंतु तक पूजे जाते हैं। हर दृष्टि से हमारे जीवन में हर चीज का महत्व होता है और उसमें एक अलग ऊर्जा का समावेश होता है यह ऊर्जा सकारात्मक भी हो सकती है और नकारात्मक भी और साथ ही साथ कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिनमें नकारात्मक ऊर्जाओं को हरने की शक्ति भी होती है। इसी तरह नवग्रहों की श्रेणी में बुध एक ऐसा ग्रह है जिसे प्राण वायु और प्रकृति की संज्ञा मिली होती है। बुध ही जीवन में अंतर का कारक ग्रह है। जब कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित अथवा दूषित हो जाता है। तब जीव जंतुओं में तीसरी योनि की उत्पत्ति होती है।

kinnar can change your present and future” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/21/nq_2986274-m.jpg”>

सनातन धर्म में तीसरी योनि किन्नर नाम से जानी जाती है। ये योनि शिव और शक्ति के मिलन का ही फल। किन्नरों में नैगेटिव ऊर्जा को निष्क्रिय करने की शक्ति ईश्वर ने प्रदान की हुई है। कलयुग में एकमात्र किन्नर ही हैं जिनके श्राप और वरदान फलित होते हैं इसलिए किन्नरों आशीर्वाद दोनों ही आपके जीवन में महत्व रखते हैं। बच्चे के जन्म पर किन्नर उसे आशीष देते हैं जो बहुत फलित होता है, किन्नर को नाराज करने से आपके बुरे दिन आ सकते हैं जो उन्हें निराश करता है उसे अर्श से फर्श पर आने में समय नहीं लगता।

blessing of kinnar can change your present and future

किन्नर के आशीष में इतना असर होता है कि, वर्तमान और भविष्य सब बढ़िया जाता है। कहते हैं बुध और मंगल को प्रसन्न करने के लिए किन्नरों की सेवा बहुत शुभ मानी गई है। ज्योतिषियों के अनुसार, लंबे समय से रोग ग्रस्त व्यक्ति किन्नरों को हरे मूंग दान करते हैं तो बहुत शुभ होता है। कहते हैं, जिन लड़कियों के विवाह में अगर बाधा आती है तो उन्हें किन्नरों को हरे रंग की कांच की चूड़ियां दान करनी चाहिए इससे उसके विवाह के रास्ते खुल जाते हैं। जो लोग कारोबार की किसी भी समस्या से परेशान हैं। उन्हें किन्नरों को कौड़िया दान करनी चाहिए इससे जल्द ही उनके कारोबार में बढ़ोतरी होती है और कभी उनके जीवन में पैसों की कमी नहीं रहती।

Hindi News / Ajab Gajab / एक किन्नर ऐसे बदल सकता है आपका वर्तमान और भविष्य, बस करने होते हैं ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.