अजब गजब

1.41 लाख अंडों से भरी ट्रक लूट ले गए दुश्मन, व्यापार में दुश्मनी का ये किस्सा है सबसे अलग!

हाईवे से गुज़र रहे अंडों से भरे ट्रक को इन लोगों द्वारा पहले रोका गया। फिर ट्रक में सवार ड्राइवर और अंडा डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के बेटे की पिटाई की और फिर वे वहां से ट्रक लेकर फरार हो गए।

Nov 26, 2018 / 02:51 pm

Priya Singh

1.41 लाख अंडों से भरी ट्रक लूट ले गए दुश्मन, व्यापार में दुश्मनी का ये किस्सा है सबसे अलग!

नई दिल्ली। तड़के एक शख्‍स ने अपनी दुश्‍मनी निकालने और अगले को तबाह करने के लिए अंडे लूट लिए हैं। अब आप सोच रहे होंगे, ऐसा कौन करता है भाई? कितना मज़ाकिया लगता है न? यह मज़ाकिया घटना 20 नवंबर की है जब तड़के एक शख्स ने गरीब चोरी को अंजाम दिया। बता दें कि, यह घटना मुंबई के अंबरनाथ इलाके की है जहां चार लोगों ने मिलकर अंडों से भरे एक ट्रक को बीच रास्‍ते में रोक लिया। यह ट्रक अंडों के एक डिस्‍ट्रीब्‍यूटर का था। जबकि चुराने वाला भी अंडों का डिस्‍ट्रीब्‍यूटर है। चोरी किए गए अंडों की संख्या 1.41 लाख के करीब थी। शख्‍स ने अपने तीन दोस्‍तों के साथ मिलकर इस अजब गजब चोरी को अंजाम दिया। हाईवे से गुज़र रहे अंडों से भरे ट्रक को इन लोगों द्वारा पहले रोका गया। फिर ट्रक में सवार ड्राइवर और अंडा डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के बेटे की पिटाई की और फिर वे वहां से ट्रक लेकर फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि, इस ट्रक में 1.41 लाख अंडे लोडेड थे, जिनकी बाजार में कीमत 5 लाख रुपए के करीब है। यही नहीं, ड्राइवर के पास पड़े 2000 रुपए और मोबाइल फोन भी छीन ले गए। ड्राइवर और अंडा व्‍यापारी के बेटे ने पुलिस में श‍िकायत की। पुलिस का कहना है कि वो अब जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि वो सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस वारदात को लेकर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक लूट में शामिल शख्‍स का नाम सादत है, जो भ‍िवंडी का रहने वाला है। पुलिस का कहना है उसे पकड़ लिया गया है और उसके बाकी साथ‍ियों की तलाश जारी है। पुलिस ने अब तक 1,16000 अंडे बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी अंडे बाजार में बेचे जा चुके हैं।

 

Hindi News / Ajab Gajab / 1.41 लाख अंडों से भरी ट्रक लूट ले गए दुश्मन, व्यापार में दुश्मनी का ये किस्सा है सबसे अलग!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.