ज्यादा मुआवजे के लालच में गांव वालों ने उठाया ये बड़ा कदम, अब पड़ सकते हैं लेने के देने
गलत पासवर्ड डालने की मिली इतनी बड़ी सजा, मामला जान आप भी पड़ जाएंगे हैरत में
दरअसल, ये मामला पुराना जरूर है लेकिन चौंकाने वाला है। मामला हरिद्वार ( Haridwar ) जिले के लालढांग क्षेत्र में गेंडीखाता पंचायत की वन गुर्जर बस्ती का है। जहां के 800 परिवार के प्रत्येक शख्स का जन्मदिन एक ही दिन 1 जनवरी को हुआ है और ये सब हुआ है आधार कार्ड ( Aadhar card ) बनाने वाली एजेंसी की बदौलत। एजेंसी ने अपना काम जल्दबाजी में खत्म करने के चलते यहां के सभी लोगों की जन्म तारीख 1 जनवरी डाल दी। इस गांव की आबादी पांच हजार है। यहां ज्यादातर लोग अशिक्षित हैं। यहां के लोगों को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था।
मैच जीतने के बाद भी नहीं मिली इस खिलाड़ी को लोगों की वाहवाही, देखिए वीडियो
सेल्फी लेते समय महिला को खराब लगता था पेट का तिल, डॉक्टर से कराई जांच तो सामने आई ये भयानक सच्चाई
यहां को लोगों से आधार कार्ड एजेंसी ने जो कागज जमा करने को कहा उन्होंने वो कागज जमा करा दिए। बावजूद इसके 800 लोगों के आधार कार्ड में एक ही जन्मतिथि डाल दी गई। ऐसे में यहां के लोग सरकार योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे।