24 नवंबर को दिखे एलियंस
चीन के एक्सपर्ट एयरफोर्स एक्सपर्ट का कहना है कि 24 नवंबर को एलियंस को देखा गया था। उनका कहना है कि जब वह ताइवान और हांगकांग के बीच उड़ान भर रहे थे, उस समय आसमान में एलियंस की सेना नजर आई थी। इस अनोखे और अद्भुत नजारे को दोनों (पायलट और उसके सहयोगी) ने सबूत के तौर पर अपने कैमरे में कैद कर लिया। कॉकपिट के अंदर से बनाए गए इस वीडियो में कुछ चमकीली चीजें नजर आ रही है, जिनको एलियंस की सेना बताया जा रहा है।
एलियंस की सेना का शक्ति प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में 12 चमकीली चीजें नजर आ रही है। कुछ समय बाद वह 9 ही रह जाती है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि आसमान में अद्भुत दिखने वाला नजारा एलियंस की सेना का है। एलियंस की सेना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हो। पायलट जब इस नजारे को अपने फोन में कैद कर रहे थे उस समय वह कह रहे थे कि यह ना जाने क्या चीज है। यह रहस्यमई इस पर इसका मिल लाइट जलती और बुझती दिखाई दे रही है। पायलट का कहना है कि यह बहुत ही अलग ही नजर आ रहा है मानो जैसे सेना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हो।
सोशल मीडिया वायर हुआ वीडियो
इस अनोखे वीडियो को Scott C Waring ने यूट्यूब शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्सन में लिखा कि एलियंस के शक्ति प्रदर्शन का नजारा। दक्षिण चीन सागर के ऊपर 39,000 फीट पर यह देखा गया, फिर सभी रोशनी धीरे-धीरे गायब हो जाती है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है। कई लोगों का कहना है कि शायद चीन पर हमले की तैयारी में एलियन जुटे हुए हैं।