हम यहां फोरस्किन फेशियल की बात कर रहे हैं। आइए इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको देते हैं। इसके लिए लड़कों के निजी अंग के खाल का इस्तेमाल किया जाता है।
दरअसल, कोरिया में कुछ लोग अपने बच्चों का ‘खतना’ करवाते हैं। इस दौरान उनके निजी अंग के आगे की खाल को काट दिया जाता है।
इस खाल का निर्माण जिन सेलों से मिलकर होता है उन्हें स्टेम सेल्स कहते हैं और इसी स्टेम सेल्स का इस्तेमाल फेशियल के लिए किया जाता है। कोरियाई बच्चों के फोरस्किन के सेल के क्लोन को प्रयोगशाला में तैयार कर इनका उपयोग किया जाता है।
चेहरे को हेल्दी और ब्राइट बनाए रखने में यह काफी कारगर है। चेहरे पर इन सेल्स को एक खास टेक्नोलॉजी की मदद से इंजेक्ट किया जाता है। इसके बाद चेहरा अपने आप ही अच्छा बनने लगता है। स्किन अगर बेजान है तो उसमें नई जान आ जाती है।
हॉलीवुड की अभिनेत्रियों में इस फेशियल की मांग काफी ज्यादा है। एम्मा स्टोन, केटी पैरी, सेंड्रा बुलक जैसी अदाकाराएं चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए फोरस्किन फेशियल करवाती हैं। हालांकि हिंदुस्तान में अभी इसकी शुरूआत नहीं हुई है। इसे कराने के लिए एक बार में 650 डॉलर का खर्च आता है यानि कि इंडियन करेंसी में इसकी कीमत लगभग 46,000 रुपये है।