अजब गजब

दिन में तीन बार रंग बदलता है शिवलिंग, इसके छोर की नहीं है कोई सीमा

Achaleshwar mahadev : राजस्थान के धौलपुर में स्थित है शिव जी का ये चमत्कारी धाम
इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से भक्तों की पूरी होती है मनोकामनाएं

Jan 03, 2021 / 06:51 pm

Soma Roy

Achaleshwar mahadev temple

नई दिल्ली। देश में कई ऐसे चमत्कारिक मंदिर एवं धाम हैं जहां जाने मात्र से लोगों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसे ही पावन धाम में से एक है अचलेश्वर महादेव मंदिर (Achaleshwar mahadev temple)। राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर में स्थित शिव जी का ये मंदिर बेहद चमत्कारी है। यहां स्थापित शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है। इतना ही नहीं इस शिवलिंग की उत्पत्ति अपने आप जमीन के नीचे से हुई है। हैरानी की बात यह है कि शिवलिंग की गहराई कितनी है इस बात का पता आज तक कोई नहीं लगा सका है। क्योंकि बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भी इसके छोर तक नहीं पहुंच सके हैं।
खुदाई से भी नहीं निकला नतीजा
स्थानीय निवासियों के अनुसार अश्लेश्वर मंदिर में मौजूद शिवलिंग की जड़ तक कोई नहीं पहुंच पाया है। बहुत पहले एक बार इसकी गहराई का पता लगाने की कोशिश की गई थी। इसके लिए कई दिनों तक खुदाई की गई मगर इसका छोर नहीं मिल सका। ऐसे में खुदाई काम बंद कर दिया गया। तभी से लोगों में भगवान शिव के प्रति आस्था और अधिक बढ़ गई।
तीन प्रहर बदलते हैं रंग
यहां मौजूद शिवलिंग दिन में 3 बार अपना रंग बदलता है। सुबह के समय इसका रंग लाल होता है। दोपहर के समय इसका रंग केसरिया हो जाता है और रात होते होते ही ये श्‍याम रंग में बदल जाता है।
मनचाहे जीवनसाथी की आस होती है पूरी
कहा जाता है कि इस मंदिर में आकर जो भी भक्त शिवलिंग के आगे मत्था टेकते हैं उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही अगर कोई अपने पसंद की शादी करना चाहता है तो यहां दर्शन करने मात्र से उसकी ये इच्छा पूरी होती है।

Hindi News / Ajab Gajab / दिन में तीन बार रंग बदलता है शिवलिंग, इसके छोर की नहीं है कोई सीमा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.