मेट्रो में कपल की हरकत देख भड़की ‘अम्मा जी’, लगाई फटकार मामला दक्षिण अफ्रीका के Mozambique जगह का है। बताया जाता है कि यहां एक शख्स नई बाइक पाने के चक्कर में अपने मृत माता-पिता की कब्र खोद ( graveyard ) रहा था। वो कब्र से उनकी हड्डियां ( human bones) निकालकर बेचने जा रहा था। ये काम वो अपने बॉस के कहने पर कर रहा था। उसके बॉस ने उसे कहा था कि बाइक के साथ-साथ 300 डॉलर कैश भी मिलेंगे।
पुलिस के मुताबिक युवक हड्डी की तस्करी करने वाले गिरोह के लिए काम रहा था। उसे ऐसे लोगों की हड्डी की तलाश थी जो किसी बीमारी के चलते न मरे हो। युवक अपने मां-बाप से पहले चाचा की भी कब्र खोद चुका है। मालूम हो कि साल 2019 में अब तक इस तरह के पांच मामले सामने आ चुके हैं। दुनियाभर में मानव हड्डियों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। कड़े कानून के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है।