इंटरनेट पर वायरल हुई नीली आंख वाली शेरनी, सच्चाई जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे दरअसल जापान की यूटूबर(female youtuber) मारिना फुजिवारा ने एक अनोखा आविष्कार किया है। जिसमें उन्होंने एक ऐसा बल्ब बनाया है जो न तो बिजली से जलता है और न ही एनर्जी के किसी दूसरे सोर्स से, यह बल्ब तभी जलता है जब कोई कपल सोशल मीडिया पर ब्रेकअप करता है। महिला को ये अजीब आइडिया (unique idea) आया और उसने एक ऐसे बल्ब का आविष्कार कर दिया, जो सोशल मीडिया पर किसी का ब्रेकअप होने पर जल उठता है।
इस आविष्कार के जरिए मारिना फुजिवारा ने दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश की है ब्रेकअप के बाद आप निराशा के अंधेरे में न डूबे। आपके लिए रिलेशनशिप की संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, यह बल्ब उन लोगों के लिए खास तौर पर बनाया गया है, जो खास मौके पर सिंगल रहने को मजबूर होते हैं। ये बल्ब उन्हें कुछ मानसिक राहत दे सकता है।