एक अरबपति को चांद पर जाने के लिए साथ चाहिए गर्लफ्रेंड, निकाली वैकेंसी जगन्नाथ ओडिशा (Odisha) के गंजम जिले में अपने माता-पिता के साथ रहता है। उसकी त्वचा पर मोटे-मोटे गहरे रंग के चकत्ते निकले हुए हैं। ये चकत्ते हर महीने निकल जाते हैं और उनकी जगह फिर नए चकत्ते निकल आते हैं। इस अजीबो गरीब बीमारी का नाम लैमलर इचियोसिस है। यह बीमारी करीब 6 लाख में से किसी एक व्यक्ति को होती है।
यह एक लाइलाज बीमारी है। बताया जाता है कि बच्चा हर घंटे नहाता है जिससे उसके शरीर की नमी बनी रहे। वराना त्वचा ज्यादा निकलने लगती है और दर्द होता है। जगन्नाथ के शरीर की त्वचा अब इतनी कठोर हो गई है कि उसे चलने-फिरने में भी दिक्कत आती है। उसके पिता चावल के खेतों में मजदूरी करते हैं। इसलिए उनके पास इतने पैसे नहीं है कि बच्चे का ठीक से इलाज करा सके। बच्चे की ये इमोशनल कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।