अजब गजब

इस 16 साल की लड़की ने ऐसी जगह गुदवाया टैटू, अब ज़िंदगी भर नहीं कर पाएगी ये काम

आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर कोई अपने फैशन का काफी ध्यान रखता हैं। लोग कई तरीके के नए-नए कपड़े भी पहनते हैं। और इसके साथ-साथ अपने शरीर पर अलग-अलग डिजाइन के टैटू बनवा लेते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा हैं कि यह टैटू अपने शरीर के लिए सही है या नहीं? आज हम आपको एक ऐसे ही कहानी से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसकी एक टैटू से ज़िंदगी तबाह हो गयी। तो आइए पढ़ते हैं, इस लेख को..

Jun 14, 2023 / 06:31 pm

VIKAS JAIN

Amrica Girl made Tattoo done on Breast

Khabre Jara Hatke : आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर कोई अपने फैशन का काफी ध्यान रखता हैं। लोग कई तरीके के नए-नए कपड़े भी पहनते हैं। और इसके साथ-साथ अपने शरीर पर अलग-अलग डिजाइन (Design) के टैटू बनवा लेते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा हैं कि यह टैटू अपने शरीर के लिए सही है या नहीं? आज हम आपको एक ऐसे ही कहानी से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसकी एक टैटू (Tattoo) से ज़िंदगी तबाह हो गयी। तो आइए पढ़ते हैं, इस लेख को..

यह भी पढ़ें
-

दुनिया का एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां थाली में नहीं, महिलाओं के शरीर पर परोसा जाता है खाना


अमरीका (Amrica) के कोलंबिया (Columbia) में एक ऐसा ही रोगंटे खड़ा करने वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक गर्भवती महिला ने अपने शरीर पर ऐसी जगह टैटू बनवाया, की उसकी ज़िंदगी ही तबाह हो गई। क्यों कि यह 16 साल की लड़की टैटू बनवाने के बाद काफी बड़ी मुसीबत में फस गयी।

यह भी पढ़ें
-

यहां के मर्दों को देखते ही आकर्षित हो जाती हैं लड़कियां, जानिए क्या है ऐसा

एक टैटू ने कर दिया तबाह

गौरतलब हैं कि अमरीका के कोलंबिया की रहने वाली एक 16 साल की लूसिया (Lucia) ने फैशन के दौर में दाहिने साइड अपने ब्रेस्ट पर एक टैटू बनवाया था। इसको लेकर यह काफी चर्चा में भी रही थी। लेकिन उसको सपने में भी नहीं पता था कि यह टैटू उसकी ज़िंदगी को तबाह कर देगा। उस लड़की के टैटू बनवाने के कुछ दिनों बाद ही उसको एक भयानक इंफेक्शन (Infection) हो गया था। लेकिन शुरूआती दौर में तो यह टैटू उसके लिए खूबसूरती का विषय बना रहा। लेकिन थोड़े टाइम बाद ही यह टैटू उसकी बीमारी का कारण बना। जब लूसिया बीमार होने लगी तो डॉक्टर ने उनका चेकउप किया। जब रिपोर्ट आयी तब पता चला की यह बीमारी का कारण और कुछ नहीं बल्कि वही टैटू हैं, जहा उसने गुदवाया था। वो ब्रेस्ट भयानक तरीके से इन्फेक्शन का शिकार हो गया था।

यह भी पढ़ें
-

दुनिया का एक ऐसा देश जहां इंसान पीता है गाय का खून और दूध, जानिए क्यों

लूसिया बच्चे से भी हाथ धो बैठी

एक हैरान करने वाली बात यह भी सामने आयी कि लूसिया प्रेगनेंट (Pregnant) थी। और डॉक्टर ने यह भी कहा कि इस इंफेक्शन का ईलाज अब सर्जरी करके ही हो सकता हैं। ऐसे में डॉक्टर (Doctor) ने जिस एरिया में इंफेक्शन था, वहां से लिक्विड पर्दाथ को निकालकर ईलाज शुरू कर दिया। इसके चलते लूसिया कि बीमारी और बढ़ गयी। वह अपेंडिक्स (Appendix) का भी शिकार हो गई थी। इन सबके चलते लूसिया मानसिक रूप से भी काफी टूट गयी थी। दवाइयों की मात्रा और मानसिक रूप से परेशान लूसिया ने गर्भपात के कारण अपने अजन्मे बच्चे को भी खो दिया।

Hindi News / Ajab Gajab / इस 16 साल की लड़की ने ऐसी जगह गुदवाया टैटू, अब ज़िंदगी भर नहीं कर पाएगी ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.