अजब गजब

AMAZING : 11 साल का बच्चा नींद में 160 किलोमीटर चलता रहा

गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड : (Guinness Book of World Records) अमरीका के डेनविले का मामला
-गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड ने 36 वर्ष पुरानी इस घटना के बारे में अब खुलासा किया है।
-डिक्सन (Michael Dixon ) अपने घर के पास एक स्टेशन से मालगाड़ी में सवार होकर आधी रात में ही इतनी दूर चला आया। उसने मियामी काउंटी कल्याण विभाग के एक कर्मचारी को बताया कि उसे ट्रेन में चढऩा और उतरना याद नहीं है।

Aug 27, 2023 / 03:54 pm

pushpesh

AMAZING : 11 साल का बच्चा नींद में 160 किलोमीटर चलता रहा

वाशिंगटन. गुलशन नंदा के उपन्यास नीलकमल की नायिका को नींद में चलने की आदत रहती है, वह अक्सर रात में उठकर नींद में काफी दूर चली जाती है। नींद में चलने की इस अवस्था को स्लीपवॉकिंग कहा जाता है।
नींद में चलने का ऐसा ही एक अजीबोगरीब किस्सा अमरीका में डेनविले के 11 वर्षीय माइकल डिक्सन का है, जो गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड में दर्ज हो गया। डिक्सन नींद में 160 किलोमीटर तक चलता रहा। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड ने 36 वर्ष पुरानी इस घटना के बारे में अब खुलासा किया है। घटना 6 अप्रेल, 1987 की है, जब डिक्सन को इंडियाना के रेलवे टै्रक पर भटकते हुए पाया गया। वह पाजामा पहने हुए नंगे पैर था। तडक़े 2.45 बजे इस बच्चे को रेलवे क्रू के एक सदस्य ने देखा। सूचना के बाद पुलिस आई पुलिस ने पूछा तो बच्चे ने बताया वह डेनविले का रहने वाला है। डिक्सन अपने घर के पास एक स्टेशन से मालगाड़ी में सवार होकर आधी रात में ही इतनी दूर चला आया। उसने मियामी काउंटी कल्याण विभाग के एक कर्मचारी को बताया कि उसे ट्रेन में चढऩा और उतरना याद नहीं है। उसके पैरों में चोट लगी हुई थी।
सूचना मिलने पर मां लेने आई
इसके बाद डिक्सन की मां को सूचना देने के बाद वह अपने बच्चे को लेने आई। उसकी मां ने बताया कि उसे आखिरी बात रात 10 बजे बिस्तर पर सोए हुआ देखा था। उसने बताया, माइकल को नींद में चलने की बीमारी है। क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक बचपन में नींद में चलने की आदत आमतौर पर युवावस्था तक आते-आते अपने आप ठीक हो जाती है।

Hindi News / Ajab Gajab / AMAZING : 11 साल का बच्चा नींद में 160 किलोमीटर चलता रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.