सबसे पहले आप एक गिलास में कुछ सूखे भुने हुए अजवाइन को रात भर के लिए भिगो दें, फिर दूसरी सुबह में इस पानी को आप एक पैन में डाल लें। अब इसी पानी में आप एक मुट्ठी तुलसी के पत्ते को डाले और उबाल लें। अब पानी जब अच्छे से गर्म हो जाए तो इसे एक गिलास में छान लें। इस पानी का सेवन आप रोज सुबह कर सकते हैं,ताकि शरीर को अनेकों फायदे मिलें। वहीं आपको बताते चलें कि इस पेय का सेवन रोजाना न करें क्योंकि सेहत के लिए ये नुकसानदायक भी हो सकता है। दिन में एक गिलास इसे पीना बहुत है।
तुलसी के सेवन से होने वाले अनेकों फायदों के बारे में तो आप जानते ही होंगें। तुलसी के सेवन से इम्यून सिस्टम बूस्ट होता जाता है, वहीं तुलसी पाचन को मजबूत करने में भी मददगार होता है। अजवाइन के सेवन से बॉडी में सूजन कम होने में काफी हद तक मदद मिलती है। इन दोनों पेय के रोजाना सेवन से वजन कम होने में काफी हद तक फायदा भी पहुँचता है। इसके साथ ही वजन कम करना चाहते हैं तो ये भी ध्यान दें कि कुछ भी बाहर का ज्यादा ऑयली फ़ूड नहीं खाना है और साथ ही साथ व्यायाम को भी रोजाना करना है।
तुलसी नैचुरली अनेकों तत्वों से भरपूर होती है। तुलसी के रोजाना सेवन से शरीर से टॉक्सिन्स पर्दार्थ बाहर निकल जाते हैं। वहीं तुलसी के पत्ते वजन कम करने में काफी ज्यादा सहायक होते हैं। ये पाचन तंत्र और मेटाबॉलिज्म को रखने में भी सहायक होते हैं। यदि आपका पाचन तंत्र खराब रहता है तो भी तुलसी का सेवन आपको फायदा पहुंचाने में मदद कर सकता है। तुलसी के पत्तों से होने वाले और फायदों कि बात करें तो ये स्ट्रेस को कम करती है, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को मेन्टेन रखने में बहुत ही ज्यादा सहायक होती है। आप इसकी चाय का सेवन भी कर सकते हैं।