खास टिप्स –
सुबह नाश्ता भारी लें और समय पर करें। लंच सामान्य एवं डिनर हल्का लेना चाहिए। प्रोटीन व पोषणयुक्त संतुलित आहार लेना जरूरी है।
भोजन में लापरवाही न करें । अपनी जीवनशैली को बेहतर रखें।
आहार में कैलोरी की उचित मात्रा लें। (महिलाओं के लिए 1,200 से 1,500 कैलोरी, पुरुषों के लिए 1500 से 1800 कैलोरी )
एकसाथ खाना न खाएं।
जंक फूड न खाएं।
व्यायाम करें।
सात-आठ घंटे की नींद लें।
खाने से एक घंटे पहले या बाद में ही पानी पीएं।
सुबह नींबू का रस डालकर 1 गिलास गुनगुना पानी पीएं।
गरिष्ठ, ठंडे और मीठे भोजन का प्रयोग न करें।
चीनी के स्थान पर शहद लें।