वेट लॉस

Home remedies for Weight Gain: कंकाल की तरह हो गया है शरीर, घी के साथ करें इन चीजों का सेवन, शानदार हो जाएगी बॉडी

Wajan Kaise Badhaye: अगर आपका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 18 से कम है तो आप अंडरवेट है. ऐसे आपको अपने हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। वैसे आजकल के समय में ज्यादातर लोगों की मोटापे से परेशान हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका शरीर कम वजन के कारण कंकाल की तरह जर्जर दिखता है। ऐसा किशोर उम्र में होता है। इस वजह से माता-पिता काफी परेशान रहते हैं। आज इस लेख में हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे फूड जिसके सेवन से आपका वजन तेजी से बढ़ेगा। आप हट्टा कट्टा हो जाएंगे।

Aug 23, 2023 / 01:18 pm

Jyoti Kumar

Home remedies for Weight Gain

Home remedies for Weight Gain: अगर आपका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 18 से कम है तो आप अंडरवेट है। ऐसे आपको अपने हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। वैसे आजकल के समय में ज्यादातर लोगों की मोटापे से परेशान हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका शरीर कम वजन के कारण कंकाल की तरह जर्जर दिखता है। ऐसा किशोर उम्र में होता है। इस वजह से माता-पिता काफी परेशान रहते हैं। आज इस लेख में हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे फूड जिसके सेवन से आपका वजन तेजी से बढ़ेगा। आप हट्टा कट्टा हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Health Benefits of eating banana with milk: पुरूषों के लिए चमत्कारी है केला-दूद, रात में बिस्तर पर जाने से पहले सेवन से चार परेशानियां होंगी दूर



शरीर कमजोर दिखना कुपोषण यानी पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक तत्वों की प्राप्ति न होना हो सकता है। वैसे आजकल यह समस्या बहुत कम ही लोगों में होती है। वैसे वजन बढ़ाने (Wajan Kaise Badhaye) से पहले यह देखना चाहिए कि कहीं किसी बीमारी की वजह से तो शरीर पर मांस नहीं चढ़ता। अगर किसी को कोई बीमारी नहीं है फिर भी वजन नहीं बढ़ रहा है तो कुछ नियमों का पालन कर वजन को बढ़ाया जा सकता है।

 

ऐसे बढ़ाएं वजन

लें ज्यादा कैलोरी
अगर आप जल्दी वजन बढ़ाना चाहते हैं तो ज्यादा कैलोरी वाले फूड का सेवन करें। इस स्थिति में आपको 400-500 कैलोरी ज्यादा लेनी होगी। तभी आपका वजन बढ सकता है। अगर और तेजी से वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आपको 700 से 1000 कैलोरी ज्यादा लेना होगा।

यह भी पढ़ें

किचन में मौजूद इन 5 मासालों का करें सेवन, रातों-रात कंट्रोल होगा डायबिटीज



खाएं प्रोटीनयुक्त भोजन
वजन बढ़ाने के लिए आपको प्रोटीन की मात्रा ज्यादा लेनी होगी। ज्यादा प्रोटीन लेने के लिए बेस्ट तरीका यह है कि प्रोटीन युक्त फूड्स का सेवन ज्यादा करें। जितना वजन है उस हिसाब से प्रति किलोग्राम पर 2 ग्राम से ज्यादा प्रोटीन का सेवन करना चाहिए। मीट, मछली, अंडा, पनीर, दाल, फलीदार सब्जियां, बादाम, सोया, तिल, चिया सीड्स, टोफू, मटर, छोले, बींस, पंपकीन सीड्स, काजू, हेजलनट्स, अखरोट आदि में प्रोटीन प्रचूर मात्रा में पाया जाता है।

हेल्दी फैट और कार्बोहाइड्रैट है जरूरी

हेल्दी फैट और कार्बोहाइड्रैट से कोई नुकसान नहीं होत है। इसके लिए आप घी और गुड़ का सेवन ज्यादा करें। घी में मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं। जो डाइट्री फैट होता है। यह शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता है। घी में कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो इम्यूनिटी को भी बूस्ट करते हैं। घी हार्ट के लिए भी शानदार है। घी का सेवन जरूर करें। ध्यान रखें कि घी को तेज आंच पर न पकाएं। इससे घी ऑक्सीडाइज हो जाता है। जिसके कारण शरीर को नुकसान पहुंचता है। वहीं कार्बोहाइड्रैट के लिए गुड़ का सेवन किया जा सकता है। गुड़ हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता। अगर आप तेजी से वजन बढ़ाना चाहते हैं तो गुड़ और घी का सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Weight Loss Tips for Night: मोटा पेट हो जाएगा अंदर, रोजाना रात को करे ये 5 काम



बार-बार खाएं
अगर आप तेजी से वजन बढ़ाना चाहते हैं तो दिन में 5 से 6 बार भोजन करने की आदत डालें। वजन बढ़ाने के लिए सुबह नाश्ता हैवी लें। इसके बाद दोपहर मील और रात में डिनर हैवी लें। रात में 8 बजे तक डिनर कर लें। इसके अलावा शाम में और दोपहर के बाद हल्का ब्रेकफास्ट जरूर करें। वैसे जब भूख लगे, उसी समय खाने का नियम बनाएं।

 

खाने से पहले न पीएं पानी
अगर आप खाना खाने से पहले पानी पीएंगे तो भूख मिट जाएगी। इससे आप भरपेट खाना नहीं खा सकते। इस लिए इन चीजों का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें

Health Benefits of Kundru: डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है ये सब्जी, शुगर रहता है कंट्रोल, मिलते हैं और भी कई फायदे



वेट गेनर शेक का करें सेवन
तेजी से वजन बढ़ाने के लिए दिन में कम से कम एक बार वेट गेनर शेक का सेवन करें। इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रैट और कैलोरी का चयन ज्यादा कर सकते हैं। दूध, केला, चेरी, अखरोट, बादाम आदि को मिलाकर शेक तैयार कर सकते हैं।

 

रोजाना करें एक्सरसाइज
जैसे वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है, वैसे ही वजन बढ़ाने के लिए भी एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। एक्सरसाइज नहीं करेंगे तो मेटाबोलिज्म सही से काम नहीं करेगा। इस वजह से खाना जल्दी हजम नहीं होगा। शरीर में फूड का एब्जोर्ब्सन सही से नहीं हो पाएगा। इससे एनर्जी सही से नहीं बनेगी तो फिर वजन नहीं बढ़ पाएगा।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Weight Loss / Home remedies for Weight Gain: कंकाल की तरह हो गया है शरीर, घी के साथ करें इन चीजों का सेवन, शानदार हो जाएगी बॉडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.