वेट लॉस

Childhood Obesity : बच्चों का मोटापा कम करने का आसान उपाय, पिता को खाना पड़ेगा ये वाला तेल

Fish Oil Supplements : एक नए अध्ययन में सामने आया है कि पिता द्वारा मछली का तेल खाना बच्चों में मोटापे के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है।

जयपुरJul 01, 2024 / 05:21 pm

Manoj Kumar

Fish Oil Supplements

एक नए अध्ययन में सामने आया है कि पिता द्वारा मछली का तेल (Fish Oil) खाना बच्चों में मोटापे के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है। अमेरिका की सिराक्यूज़ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ये अध्ययन चूहों पर किया है। अध्ययन में पाया गया कि जिन नर चूहों को मछली का तेल (Fish Oil) दिया गया, उनके बच्चों का वजन कम था और उनका मेटाबॉलिज्म भी बेहतर था।
अध्ययन के बारे में बताते हुए वहां की पोषण विभाग की सहायक प्रोफेसर लता रामलिंगम का कहना है कि “ये अध्ययन इस बात को दर्शाता है कि माता-पिता किस तरह सिर्फ जीन के अलावा भी बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “आसानी से मिलने वाला और सुरक्षित मछली का तेल आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण हथियार बन सकता है।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार 5 से 19 साल के बच्चों में मोटापा 1990 के 3 करोड़ 10 लाख से बढ़कर 2022 में 16 करोड़ हो गया है। मोटापा आगे चलकर मधुमेह, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं इससे बच्चों का आत्मसम्मान भी कम हो सकता है और डिप्रेशन भी हो सकता है।
अध्ययन में यह भी पाया गया कि जिन चूहों के पिता को मछली का तेल (Fish Oil) दिया गया और उन्हें कम वसा वाला हेल्दी खाना खिलाया गया, उनके बच्चों का वजन 7 और 21 दिन की उम्र में कम था, जिनके पिता को मछली का तेल नहीं दिया गया था।
अध्ययन के नतीजे जून 29 से जुलाई 2 तक शिकागो में आयोजित होने वाली अमेरिकन सोसायटी फॉर न्यूट्रीशन की सालाना बैठक NUTRITION 2024 में पेश किए जाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / Weight Loss / Childhood Obesity : बच्चों का मोटापा कम करने का आसान उपाय, पिता को खाना पड़ेगा ये वाला तेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.